प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

News Makhani
ਜਵਾਹਰ ਨਵੋਦਿਆ ਵਿੱਚ ਗਿਆਰਵੀਂ ਜਮਾਤ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲੇ ਲਈ ਆਨਲਾਈਨ ਫਾਰਮ ਭਰਨੇ ਸ਼ੁਰੂ

धमतरी 22 फरवरी 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” की शुरूआत की गई है। योजना के तहत् प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने का लक्ष्य है। इसके तहत घरों की छत पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना की जाएगी। सहायक अभियंता क्रेडा श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि इससे प्रतिमाह 300 यूनिट तक की बिजली की बचत, 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी, सस्ते ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना से जुड़ने की प्रक्रिया बेहद सरल है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले केन्द्र शासन का अनुदान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि औसत मासिक विद्युत की खपत (यूनिट) 0-150, उपयुक्त रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता 1-2 किलोवॉट, अनुदान 30 हजार से 60 हजार रूपये, औसत मासिक विद्युत खपत (यूनिट) 150-300, उपयुक्त रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता 2-3 कि.वॉ., अनुदान 60 हजार से 78 हजार रूपये एवं औसत मासिक विद्युत खपत (यूनिट) 300 से अधिक, उपयुक्त रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता 3 कि.वॉ., अनुदान 78 हजार रूपये है। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय क्रेडा विभाग में संपर्क किया जा सकता है।