हर साल की तरह श्री गुरु रविदास नौजवान कमेटी मोहल्ला फतेहगंज और अंबेडकर नवयुवक दल ने मंच और लंगर लगाया
लुधियाना
संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले गए विशाल नगर कीर्तन का सुभानी बिल्डिंग चौक में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति श्री गुरु रविदास नौजवान कमेटी मोहल्ला फतेहगंज एवं अंबेडकर नवयुवक दल द्वारा संयुक्त रूप से मंच पर लंगर की व्यवस्था की गयी थीm
इस मौके पर अंबेडकर नवयुवक दल के संरक्षक राजीव कुमार लवली ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा हर साल श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल नगर कीर्तन का शानदार स्वागत किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर हमारी धार्मिक एवं सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। इस दौरान उन्होंने नगर कीर्तन में भाग लेने वाली समितियों के आयोजकों की भी सराहना की, जिनके द्वारा श्री गुरु रविदास जी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का शुभ काम किया जा रहा है।
आज के भव्य नगर कीर्तन में विशेष रूप से पूर्व पार्षद चंचल सिंह, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, मोहन बिरदी पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य, चरण दास तलवंडी पूर्व सरपंच तलवंडी, महल्ला फतेहगंज और अंबेडकर नेवी, सोढी राम, ब्रजेश लक्की, वेदांत विंकल, रमेश कुमार, शिशु एवं सभी बहनों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ नगर कीर्तन में सेवा की।
इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा, एडवोकेट आरएल सुमन, रामदास आर. डी, डिंपल मोहल्ला फतेहगंज, अमन गुडे, लकी जमालपुर आदि ने हर साल की तरह इस साल भी नगर कीर्तन के दौरान लंगर सेवा में योगदान दिया।

English






