मैं पंजाब से आशीर्वाद मांगने आया हूं: मोदी

Narendra Modi (1)
मैं पंजाब से आशीर्वाद मांगने आया हूं: मोदी
– वोट उसे ही दें जो पंजाब का विकास कर सके
– कट्‌टर भ्रष्टाचारियों ने राज्य का बुरा हाल किया

चंडीगढ़, 23 मई 2024.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को पटियाला में चुनावी रैली को संबोधित किया। मोदी बोले, मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पटियाला से अपने चुनावी दौरे की शुरुआत करने का मौका मिला है। मैंने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पंजाब में बहुत समय बिताया है। पंजाब की सड़कों पर खूब घूमा हूं। बारादरी गार्डन में सुबह-सुबह टहला और जोड़ियां भाटिया चौक पर साथियों से गप मारना, सारी पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। आज मुझे काफी पुराने पुराने साथियों के दर्शन करने का भी अवसर मिला है। जब भी मैं पंजाब आता हूं मेरा इसके साथ स्नेह और बढ़ जाता है।

कहा, देश में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है और जनता जनार्दन ने मोहर लगा दी है कि फिर एक बार मोदी सरकार। पंजाबी अच्छे से जानता है कि उसे अपना वोट बेकार नहीं करना है। आप वोट उसे ही दीजिए जो सरकार बनाए। जो पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध हो और जो विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर चले। 2024 का लोकसभा चुनाव देश को मजबूत बनाने का चुनाव है।

उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का इंडी गठबंधन है। ऐसा गठबंधन जिसके पास न नेता है और न सोच। एक तरफ मोदी है जो लड़ाकू विमान से लेकर एयरक्राफ्ट कैरियर भारत में बना रहा है। और दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है जो देश के परमाणू हथियारों को ही नष्ट करने की बात कर रहा है। आज बुद्ध पूर्णिमा है और आज के दिन ही भारत ने अनू विस्फोट करके अपनी ताकत का परिचय करवाया था। मोदी ने कहा कि एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने वाली सरकार है और दूसरी तरफ इंडी वाले हैं जो आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहते हैं। एक तरफ मोदी सरकार है जिसने दस साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, जो आपकी कमाई व खेत-खलिहान का आधा हिस्सा छीन लेगी। इंडी गठबंधन देश को बांटना चाहता है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं आज पंजाब के भाई बहनों से आशीर्वाद मांगने आया हूं। गुरुओं की भूमि पर सर झुकाकर आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। आस्था और संस्कृति की रक्षा हो या फिर देश का विकास, पंजाब ने सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। यहां के लोगों ने खेती से लेकर उदमिता तक देश के विकास को नेतृत्व दिया है। लेकिन, कट्‌टर भ्रष्टाचारियों ने आज पंजाब का बुरा हाल कर दिया है। उद्योग कारोबार यहां से पलायन कर रहा है। ड्रग्स का कारोबार फलफूल रहा है। यहां राज्य सरकार का आदेश नहीं चलता। रेत खनन माफिया, ड्रग माफिया और शूटर गैंग की मनमानियां चल रही हैं। यहां की पूरी सरकार कर्जे पर चल रही है और सारे मंत्री-संत्री मौज कर रहे हैं। और जो पंजाब के कागजी सीएम हैं उन्हें दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुर्सत नहीं।

मोदी ने कहा, दिल्ली की भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगों की दोषी पार्टी यहां आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही हैं। पार्टियां दो हैं लेकिन दुकान एक ही है। यहां के लोग कुछ भी बयान दें, लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे को कंधों पर उठाकर नाच रहे हैं। पंजाब के लोग इनसे सावधान रहें। मोदी ने कहा, जिनको वह अपना गुरु मानते थे उन अन्ना हजारे साहब को भी धोखा दे दिया। ऐसे लोग न पंजाब का भला कर सकते हैं और न ही आपके बच्चों के भविष्य के लिए कुछ कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, इंडी गठबंधन को न विकास की परवाह है और न ही हमारी विरासत की चिंता है। आजादी के बाद दूसरे दिन ही अयोध्या में राम मंदिर बन जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने मंदिर का निर्माण रोका। अब जब मंदिर बन गया तो ये लोग मंदिर को गालियां दे रहे हैं। आज दुनिया भर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और उनका स्वागत श्री वाल्मीकि के नाम पर बना हवाई अड्‌डा करता है। लेकिन इन्हें हर उस बात से नफरत है जिससे हमारी आस्था का सम्मान होता है। इंडी वाले घोर सांप्रदायिक हैं। सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं। यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया और बंटवारा भी ऐसा किया कि 70 साल तक हमें करतारपुर साहिब के दर्शन दूरबीन से करने पड़ते थे।

मोदी बोले, जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई तब 90,000 से ज्यादा पाकिस्तान के सैनिक सरेंडर कर चुके थे। 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक हमारे कब्जे में थे। हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था। उस समय अगर मोदी होता तो इनसे पहले करतारपुर लेता और तब पाकिस्तानी जवानों को छोड़ता।

पीएम ने कहा, मैं जितनी सेवा कर सकता था मैंने की। आज करतारपुर साहिब हमारे सामने है और सभी श्रद्धालु वहां जाते हैं। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया है। यह पहले की सरकारी भी कर सकती थी। पहले हरमंदिर साहिब में विदेश से श्रद्धालु चंदा नहीं भेज पाते थे। यहां से मांग उठती थी लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार सुनने को तैयार नहीं थी। मोदी ने आकर के इसके नियमों में छूट दी और आज हरमंदिर साहब की सेवा दुनिया के किसी कोने में भी की जा सकती है।

ये मोदी सरकार है जिसने साहिबजादों के लिए वीर बाल दिवस घोषित किया। लेकिन, कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा वीर बाल दिवस घोषित करने का मतलब क्या है। देश के अन्य कोनों में साहिबजादों का पता नहीं है। केरल में जाइए, तमिलनाडु में जाइए असम में, इस बलिदान का किसी को पता ही नहीं है। इसलिए हमने वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश में संदेश फैलाने की कोशिश की है। लेकिन, अगर पंजाब के लोग ही यह न समझ पाएं तो इससे बड़ी दुखद बात और क्या होगी।

मोदी ने कहा, अफगानिस्तान में सिख परिवार संकट में थे। हमारी सरकार सबको सुरक्षित वापस लाई। हमारे नेता अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिर पर उठाकर लाए। मेरा आपसे खून का रिश्ता है। गुरु गोबिंद सिंह के पहले पंज प्यारे थे, उनमें से एक दवारिका के पंज प्यारे थे। आज अगर आप जामनगर जाएंगे तो वहां का सबसे बड़ा हॉस्पिटल गुरु गोविंद सिंह जी के नाम पर है। लेकिन आप लोगों तक यह सत्य पहुंचाया नहीं जाता।

मोदी बोले, कभी फुर्सत मिले तो गुजरात के लखपत जाकर आना। गुरु नानक देव जी ने वहां विश्राम किया था। वह गुरुद्वारा भूकंप में नष्ट हो गया था। मैं मुख्यमंत्री था। मैंने कहा मुझे वैसा ही गुरुद्वारा बनाना है जो गुरु साहिब के समय में था। गुरुद्वारा बनाने के लिए कोई कारिगर नहीं था। आज कच्छ के आखिरी गांव लखपत में वैसा ही गुरुद्वारा बना दिया जैसा पहले था। वहां कोई वोट नहीं है। मोदी वोट के लिए नहीं करता, श्रद्धा से सिर झुकता है इसलिए कर रहा है।

सबका साथ सबका विकास यही भावना भाजपा एनडीए की पहचान है। इंडी गठबंधन के लिए अपने वोट बैंक का तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री ने कहा, बंटवारे के बाद सैंकड़ो सिख परिवारों को नागरिकता नहीं दी गई। लेकिन अब मैं उनको नागरिकता दे रहा हूं। ये लोग सीएए का विरोध करते हैं। अगर सीएए न हो तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में जो सिख नागरिक हैं उन्हें नागरिकता कौन देगा। इंडी वालों ने सीएए के नाम पर दंगे करवाए।

मोदी बोले, गरीब का बेटा हर गरीब की चिंता करता है। हर जरूरतमंद को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेंगी। 10 साल में एमएसपी में ढाई गुना वृद्धि हुई है। मोदी का संकल्प भारत को खेल महाशक्ति बनाने का है। भारत में ओलंपिक हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। भारत तभी विकसित होगा जब पटियाला जैसे सेंटर विकसित होंगे। भारत एक बड़े मेडि फेक्ट्री हब बनने की ओर विकसित हो रहा है। एजुकेशन सेक्टर को विदेश संस्थानों के लिए खोला गया है। इसका लाभ पटियाला को होगा। ये स्पोर्ट्स का बड़ा सेंटर है। भारत तैयारी कर रहा है कि ओलिंपिक हिंदूस्तान की धरती पर हो। इसलिए स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्र्क्चर पर खर्च किया जा रहा। इससे नए रोजगार मिलेंगे। हमें पंजाब को बदलना है। पंजाब को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है। इसलिए मैं आपका साथ चाहता हूं। आपका सपना मोदी का संकल्प है। मेरा पल-पल आपके लिए और देश के लिए है।