चुनाव आयोग के निर्देश पर दलजीत सिंह भाना की पैरोल चुनाव प्रक्रिया के मुक्कमल होने तक रद्द करने के निर्देश

News Makhani (1)
S. Arjun Singh Grewal

जालंधर पश्चिम उपचुनाव:-

 चंडीगढ़, 8 जुलाई 2024

भारत निर्वाचन आयोग ने जालंधर पश्चिम उपचुनाव के मद्देनजर दलजीत सिंह भाना की पैरोल चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक रद्द करने का निर्देश दिया है।  भाना की पैरोल रद्द करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने भी आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करवा दिया है।  चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए और प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जालंधर पश्चिम की उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक दलजीत सिंह भाना की पैरोल रद्द कर दी जाए।