राज्य चुनाव आयोग से उन जगहों पर नामांकन दाखिल करने की अवधि बढ़ाने की मांग की जहां विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने की अनुमति नही दी गई:शिरोमणी अकाली दल

_Daljit Singh Cheema (1)
ਸੂਬਾ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਉਹਨਾਂ ਥਾਵਾਂ ’ਤੇ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਪੱਤਰ ਦਾਖਲ ਕਰਨ ਦਾ ਸਮਾਂ ਵਧਾਵੇ ਜਿਥੇ ਵਿਰੋਧੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਦਾਖਲ ਨਹੀਂ ਕਰ ਸਕੇ: ਅਕਾਲੀ ਦਲ
विपक्षी उम्मीदवारों को गैंगस्टरों से धमकी भरे फोन  रहेः डाॅदलजीत सिंह चीमा

चंडीगढ़/05अक्टूबर 20243

शिरोमणी अकाली दल ने आज राज्य चुनाव आयोग(एसईसी) से मोगा जिले के धर्मकोट विधानसभा हलके के 15 गांवों में सरपंचों और पंचों के नामांकन के लिए नई तारीखों की घोषणा करने के अलावा जहां विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों को कल नामांकन  पत्र दाखिल करने की अनुमति नही दी गई , उन जगहों पर नामांकन दाखिल करने की तारीखों को बढ़ाने की अपील की है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने राज्य चुनाव आयोग के संज्ञान में यह भी लाया कि धर्मकोट के तीन गांवों में उम्मीदवारों ने नामांकन तो भर दिए, लेकिन उन्हे रसीदें नही दी गईं।उन्होने कहा कि इसके अलावा पार्टी ने इस बात का भी पर्दाफाश किया कि कैसे आम आदमी पार्टी के गुंडों ने विपक्षी उम्मीदवारों पर हमला किया और उन्हे नामांकन दाखिल करने से रोका। उन्होने कहा,‘‘ हिंसा से प्रभावित सभी जगहों पर नामांकन की तारीख बढ़ाई जानी चाहिए।’’

डाॅ. चीमा ने कहा कि धर्मकोट के पंद्रह गांवों के मामले में विपक्षी उम्मीदवार पूरे दिन निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों के सामने लाइन में खड़े रहे, लेकिन उनके नामंाकन पत्र नही लिए गए। उन्होने कहा कि उम्मीदवार गागरा, औगुण, खोसा रंधीर, उमरीयाणा, दातावाला, चुंघाकलां, चूंघाखुर्द, मूसेवाला, मलेक कंगा, मनावा, डोलीवाला, मुंडी जमाल, फतेह ओलेशाह, कराहेवाला और वारावण के थे।

व्रिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने इस बात को उजागर किया कि विपक्षी उम्मीदवारों को जेल से गैंगस्टरों के फोन आ रहे हैं और उन्हे चुनाव लड़ने पर गंभीर परिणाम भुगतने  की धमकी दी जा रही है। उन्होने कहा कि आयोग को इस बात की जांच का आदेश देना चाहिए कि गैंगस्टर जेल से कैसे धमकियां दे रहे हैं।उन्होने दोषी अधिकारियों और विपक्षी उम्मीदवारों पर हमला करने और उनकी फाइलें छीनने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।