एस ए एस नगर की खरड़, लालरू, डेराबस्सी और जरौट मंडियों में उठाव शुरू

Ashika Jain(1)
Mrs. Ashika Jain
डीसी ने खरीद एजेंसियों को उठाव बढ़ाने के निर्देश दिए
एजेंसियों ने 31126 मीट्रिक टन की आवक के मुकाबले 28106 मीट्रिक टन की खरीद की

एस ए एस नगर, 11 अक्तूबर, 2024

एस ए एस नगर जिले की मंडियों में शुक्रवार शाम तक 31126 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें से 28106 मीट्रिक टन फसल एजेंसियों द्वारा खरीद ली गई है, यह जानकारी आज यहां डिप्टी कमिश्नर श्रीमती आशिका जैन ने दी।

डिप्टी कमिश्नर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 17 खरीद केंद्रों पर धान की आवक दर्ज की गई है, जिसमें पनग्रेन, पनसप, पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, मार्कफेड और भारतीय खाद्य निगम को खरीद कार्यों में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज से डेराबस्सी, लालड़ू, जरौट और खरड़ मंडियों में उठान शुरू हो गया है, जबकि बाकी मंडियों में भी एक-दो दिन में उठान शुरू हो जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने आज खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे मंडियों में भीड़भाड़ से बचने के लिए उठान तेज करें। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मंडियों में धान लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी नहीं आने देगा।