
चंडीगढ़, 02 नवंबर 2024
पंजाब में धान की खरीद न होने के कारण पूरे पंजाब में किसानों के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसीलिए पूरे पंजाब में किसान 15-20 दिनों से लगातार मंडियों में अपनी उपज बेचने के लिए बैठे हैं परंतु न तो खरीद हो रही है, न ही लिफ्टिंग के प्रबंध ठीक तरके से की जा रही है। इसका खामियाजा मेहनती किसानों को भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर डीएपी खाद की बड़े पैमाने पर कमी के कारण डीएपी खाद को ब्लैक में बेचना शुरू कर दिया गया है। लेकिन पंजाब सरकार हर स्तर पर बुरी तरह नाकाम हो चुकी है। शिरोमणी अकाली दल ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रकट करने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को 5 नवंबर को सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने केलिए विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
आज यहां पार्टी के मुख्य कार्यालय से इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि 5नवंबर को सुबह 11 बजे हर हलके के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र होकर हलका वाईज शांतिपूर्ण ढ़ंग से विरोध प्रदर्शन करेंगें।

English





