उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की समीक्षा की.
फाजिल्का, 25 नवंबर 2024
डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू आईएएस की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सोमवार को जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में हुई।
बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांवों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इन कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी ताकि गांवों को स्वच्छ गांव बनाया जा सके.
बैठक के दौरान कार्यकारी इंजीनियर जल आपूर्ति एवं स्वच्छता फाजिल्का श्री धरमिंदर सिंह ने कहा कि जिले में 635 निजी शौचालय बनाने के लिए लाभार्थियों की पहचान की गई है और उनमें से प्रत्येक को शौचालय बनाने के लिए उनके विभाग द्वारा 15000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के 81 गांवों को सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया था, जिनमें से 29 का निर्माण हो चुका है और 13 का कार्य प्रगति पर है। इस में प्रत्येक के निर्माण पर 3 लाख रुपये खर्च हुए हैं, जिसमें से 2.10 लाख रुपये स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिए गए हैं।
इसी तरह उन्होंने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए गांवों में पिट का निर्माण कराया जा रहा है. इसी तरह तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सरकार ने जिले के 57 गांवों के लिए 6.49 करोड़ रुपये दिये हैं. इसी प्रकार, गांवों में प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए तीन ब्लॉक स्तरीय इकाइयां बनाई जा रही हैं, जिनमें से जलालाबाद और अबोहर ब्लॉक की इकाई बन गई है। इनमें से प्रत्येक के निर्माण पर सरकार 13.65 लाख रुपये खर्च कर रही है. इसी प्रकार बैठक में 500 से कम आबादी वाले गांवों में गंदे पानी के निस्तारण के लिए सोख्ता गड्ढे के निर्माण के लिए परियोजना तैयार करने के संबंध में भी चर्चा हुई ।
बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. मनदीप कौर, कार्यकारी इंजीनियर जल सप्लाई एवं सेनिटेशन अबोहर अमरप्रीत सिंह भट्ठल, कार्यकारी इंजीनियर पंचायती राज श्री राजेश ग्रोवर, एसडीओ मनप्रीत कंबोज, समूह ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

English






