सुनील जाखड़ ने की सुखबीर बादल पे हमले की निंदा, कटघरे में खडा किया पंजाब सरकार को

चंडीगढ 4 दिसंबर 2024

प्रदेश भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने आज स्वर्ण मंदिर अमृतसर की डियोढी में सेवा प्रदान कर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कडे शब्दों में निंदा की है। उन्होने कहा कि कोई सच्चा सिक्ख गुरू घर के अंदर एसी घटिया और डरपोक हरकत नहीं कर सकता। ये तो वाहेगुरू की अपार कृपा रही कि हमलावर अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सका। वहां अनेक श्रद्धालु मौजूद थे लेकिन कोई आहत नहीं हुआ। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी जसबीर ङ्क्षसह ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए जिस प्रकार हमलावर के नापाक इरादे को नाकाम बना दिया वह प्रशंसनीय है। लेकिन सुरक्षा कर्मी की बहादुरी इस सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकती कि जो हालात पंजाब में माफिया और आतंकवाद में विश्वास रखने वाली ताकतों ने पैदा कर दिये हैं। उनसे निपटने के लिये समुचित प्रयास नहीं किये जा रहे।

उन्होने कहा कि इस तह में जाने से पहले राजनीतिक खुनस निकालने के लिये किसी भी राजनीतिक दल के नेता पर उंगली उठाना वाजिब नहीं है। यदि हम इसकी गहराई पर पहुंचने का प्रयास करें तो यह बात सामने आयेगी कि कानून व्यवस्था बद से बदत्तर होती जा रही है। कहा जा रहा है कि हमलावर खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स का कार्यकर्ता रहा है। लेकिन इस बात को कैसे भुलाया जा सकता है कि 2017 में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केएलएफ से जुडे नेता के घर रात बिताई थी। तभी ऐसी चर्चा शुरू हो गई थी कि इस पार्टी के नेता आतंकवाद से जुडे रहे लोगों के समर्थन से चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं। इस बात से इंनकार नहीं किया जा सकता कि वर्तमान सरकार ने गैंगस्टरों और अपराधिक माफिया के प्रति वह सख्ती नहीं बरती जिसकी किसी भी सरकार से कानून व्यवस्था के मामले में उम्मीद रखी जा सकती है।

श्री जाखड ने कहा कि उनकी सभी राजनीतिक दलों से यह अपील है कि इस घटना की गंभीरता को समझते हुए उन तथ्यों तक पहुंचने का प्रयास करें कि आखिर कौन सी शक्ति पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयत्न कर रही है।