कहा कि सरकार ने स्वीकार किया कि 245 करोड़ रूपये के कुल व्यय में से केवल 92 करोड़ रूपये ही जारी किए गए: डाॅ. चीमा
चंडीगढ़, 30 दिसंबर 2024
शिरोमणी अकाली दल ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार पर अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए निर्धारित राशि का 62.5 फीसदी जारी करने में विफल रहने पर निंदा करते हुए कहा कि पार्टी ने स्वयं स्वीकार किया है कि कुल 245 करोड़ रूपये में से अब तक केवल 92 करोड़ रूपये ही जारी किए गए हैं।
आज यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आप की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने आज अलग-अलग समाचार पत्रों में जारी अपने पूरे पेज के विज्ञापनों में स्वीकार किया है कि उसने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का साल 2024-25 के लिए उसने केवल 37.5फीसदी ही जारी किया है तथा योजना के तहत शेष 62.5फीसदी राशि जारी करने में नाकाम रही है।
उन्होने कहा कि विज्ञापनों में प्रकाशित आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि 2024-25 के लिए आवंटित कुल 245 करोड़ रूपये में से केवल 92 करोड़ रूपये ही जारी किए गए हैं।
डाॅ. चीमा ने कहा कि इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार को अनुसूचित जाति के छात्रों से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए कि 9 महीने बीत जाने के बाद भी वह सिर्फ 37.5फीसदी ही जारी कर सकी। उन्होने कहा कि लेकिन इसके बजाय यह पूरे पेज के विज्ञापन जारी कर रही है। उन्होने कहा कि अगर आपके पास विज्ञापन के लिए इतना पैसा है तो साल के लिए निर्धारित 100 फीसदी पैसा कर दिया जाना चाहिए।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसके अतिरिक्त,2016-2020 तक लंबित राशि जारी करने की तारीखों का कोई स्पष्ट उल्लेख नही है।
डाॅ. चीमा ने कहा कि आप सरकार फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से पंजाबियों, विशेषकर अनुसूचित जाति समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, जो इस इस सरकार के राज्य में सत्ता में आने के बाद से ही परेशानी का सामना कर रहे हैं।
डाॅ. चीमा ने मुख्यमंत्री से दिल्ली से आदेश लेना बंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हे पंजाब और पंजाबियों की भलाई के लिए काम करना शुरू करना चाहिए क्योंकि उन्हे पंजाब ने जनादेश दिया है, न कि अरविंद केजरीवाल को, जो पंजाब के संसाधनों को लूट रहा है। उन्होने कहा कि इतिहास इसके लिए उन्हे कभी माफ नही करेगा।

English






