50वां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नेहरू पार्क अबोहर में मनाया गया

महिला सुरक्षा  के लिए 181 डायल कर 10 मिनट में सुरक्षा हासिल करें-डीपीओ नवदीप कौर
अबोहर, 8 मार्च 2025
सामाजिक सुरक्षा महिला बाल विकास विभाग पंजाब के डायरेक्टोरेट के दिशा निर्देशों पर जिला प्रोग्राम अफसर  मैडम नवदीप कौर के नेतृत्व में नेहरू पार्क अबोहर में 50वां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाकर महिलाओं को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान बार एसोसिएशन अबोहर के सीनियर एडवोकेट देसराज कंबोज, विशेष मेहमान अध्यापिका रेणु चुघ व अध्यक्षता अल्ला डांस एरोबिक्स सोसायटी के डायरेक्टर वेद प्रकाश अल्ला ने की।
एडवोकेट देसराज कंबोज ने कहाकि महिला दिवस सामाज में महिलाओं व पुरुषों में भेदभाव को खत्म कर समानता लाने के प्रयास के लिए मनाया जाता है। कंबोज ने कहा कि महिलाओं को बराबर वेतन का अधिकार, हासिल की गई जायदाद का अधिकार, घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, जद्दी जायदाद का अधिकार, मां बनने से संबंधित विशेष अधिकार, कार्य वाली जगह पर होने वाली परेशानी से सुरक्षा का अधिकार प्राप्त है। वेद प्रकाश अल्ला ने कहा कि 1908 में महिला दिवस कई समाजवादी आंदोलनों का परिणाम है जिसमें महिलाओं के लिए वोट के अधिकार व बेहतर कामकाज के हालातों की मांग की गई थी। संयुक्त राष्ट्र में 1975 में 8 मार्च को महिला दिवस मनाने की शुरूआत की थी। अध्यापिका रेणु चुघ ने कहाकि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भारत देश में पहली बार प्रोजेक्ट हिफाजत लांच किया गया है।
अगर किसी भी महिला को किसी भी समय कोई शरीरिक, भावनात्मक, आथिर्क या यौन हिंसा होती है तो वह 181 नंबर पर डायल कर सकती है। फोन रिसीव होते ही दस मिनट में एक्शन होगा। प्रोटेक्शन अफसर (ब्लाक सीडीपीओ, आंगनबाडी सुपरवाइजर, हेल्प वर्कर व महिला अफसर) पीड़िता के घर पहुंचेगी और पीडिता की मदद करेगी।
इस प्रोजेक्ट का संचालन डिप्टी कमिश्नर की निगरानी में जिला कार्यक्रम अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम में सोसायटी की ट्रेनर मैडम अर्चना, रीटा रानी व संजू सोनी को सम्मानित भी किया गया । सोसायटी के अध्यक्ष  बिट्‌टू खुराना ने सरकार द्वारा महिलाओं की स्कीमों व प्रोजेक्टों को घर घर पहुंचाने की अपील की।