मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज के आवास पर पहुंच उनका हालचाल जाना

चंडीगढ़, 21 जून 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को अंबाला छावनी में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री को मंत्री श्री अनिल विज ने शॉल भेंट कर सम्मानित  किया।

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज के पांव में फ्रेक्चर की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।