संस्कृत संवर्धन हेतु श्री कैलख ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल मिला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा से

जम्मू, 07 जुलाई 2025

श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने आज जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत शर्मा जी से उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार तथा उसके नवाचारों को लेकर विचार-विमर्श करना था।

इस अवसर पर श्री सत शर्मा जी ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहींबल्कि भारतीय संस्कृतिज्ञानविज्ञान एवं परंपरा की आधारशिला है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाना हमारी सांस्कृतिक जिम्मेदारी हैऔर ऐसे प्रयास समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होते हैं।

भेंट के दौरान ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी श्री आर. के. छिब्बर ने ट्रस्ट द्वारा अब तक किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट प्रदेशभर में वैदिक परंपराज्योतिष शास्त्रसंस्कृत शिक्षा और धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि श्री कैलख ट्रस्ट समय-समय पर शोध संगोष्ठियोंसंस्कृत शिविरोंयुवा कार्यशालाओं और देववाणी संवर्धन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।

ट्रस्ट के सलाहकार श्री प्रमोद शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी संस्कृत माह की शुरुआत शीघ्र की जा रही हैजिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें संस्कृत वाचन प्रतियोगिताएंसंस्कृत नाट्य मंचनश्लोक-संवादव्याकरण कार्यशालाएंविद्यालयों में प्रचार अभियाननशा मुक्ति रैलीसाइबर क्राइम के विषय और विद्वानों के व्याख्यान आदि शामिल होंगे। उनका कहना था कि यह माह न केवल छात्रों बल्कि आमजन को भी देववाणी संस्कृत से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

इस अवसर पर ट्रस्ट से जुड़े प्रमुख सदस्य डॉ. विश्व गुप्ताश्री एम. एल. वर्माश्री रवि गुप्ताश्री मोहित गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में देववाणी संस्कृत को एक नई गति और जनमान्यता मिल रही हैजो भारतीय संस्कृति के नवोदय का संकेत देती है।