राजकीय कालेज में बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) और बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्र्रेशन) की 100-100 सीटें और बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश : अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने छबियाना में राजकीय स्कूल छबियाना का नया भवन बनाने के लिए अनुशंसा की
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर बिजली निगम के एक्सईएन को फटकार लगाते हुए ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए
श्री विज ने आज अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना
चंडीगढ़, 09 जुलाई 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के राजकीय कालेज में पुराने ब्लॉक (जोकि अब जर्जर हो रहा है) को गिराकर नया ब्लॉक बनाया जाएगा। इस बारे उनके द्वारा आज राजकीय कालेज प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश गए हैं।
श्री विज आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कालेज में पुराना ब्लॉक गिराकर नया ब्लॉक बनाया जाए जिससे छात्रों व स्टाफ को सुविधा मिल सकेगी। गौरतलब है कि कालेज का पुराना ब्लॉक कई दशक पहले बना था जोकि समय के साथ अब जर्जर हो रहा है।
राजकीय कालेज में बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) और बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्र्रेशन) की 100-100 सीटें और बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए
वहीं, राजकीय कालेज के प्रिंसिपल व स्टाफ ने मंत्री अनिल विज को राजकीय कालेज में बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) और बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्र्रेशन) की 100-100 सीटें और बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कालेज में बीसीए के लिए मात्र 100 सीटें है जबकि इसके लिए एक हजार से ज्यादा आवेदन विद्यार्थियों ने कालेज में किए हैं। इसी प्रकार, बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्र्रेशन) में 700 के लगभग आवेदन है जबकि सीट मात्र 60 हैं। श्री विज ने मामले में तुरंत शिक्षा विभाग के एसीएस को बीसीए और बीबीए की 100-100 और सीटें बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि अधिक छात्रों को दाखिला मिल सके।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने छबियाना में राजकीय स्कूल छबियाना का नया भवन बनाने के लिए अनुशंसा की
कैबिनेट मंत्री अनिल विज से राजकीय स्कूल छबियाना मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के अलावा भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, वरिंद्र सिंह, सुरेंद्र सेठी व अन्य ने मुलाकात करते हुए छबियाना स्कूल को दोबारा से नए सिरे से बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि छबियाना राजकीय स्कूल कुछ वर्ष पहले बंद हो गया था जिस कारण यहां के बच्चों को बब्याल में शिफ्ट किया गया था जोकि दूर है। मंत्री अनिल विज ने इस मांग को अनुमोदित करते हुए यहां नया स्कूल का भवन बनाने की अनुशंसा शिक्षा विभाग से की।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर बिजली निगम के एक्सईएन को फटकार लगाते हुए ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए
ऊर्जा मंत्री अनिल विज को पारस नगर से आई सैन्य अधिकारी की मां ने उसके घर के आगे बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने की शिकायत दी। उसका आरोप था कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने जबरन ट्रांसफार्मर उसके घर के आगे लगवा दिया। ट्रांसफार्मर हटाने के लिए उसने बिजली निगम को इसका खर्चा भी जमा कराया मगर अभी तक इसे हटाया नहीं गया है। मंत्री अनिल विज ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया और बिजली निगम के एक्सईएन को फटकार लगाते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार, अंबाला छावनी निवासी फर्म के मालिक ने 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दी। उनका आरोप था कि आरोपियों ने उसकी फर्म से लगभग 17 लाख मूल्य का सामान खरीदा मगर इसकी पेमेंट नहीं की। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने महेशनगर थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, मंत्री अनिल विज के समक्ष अन्य शिकायतें भी आई जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

English






