पंजाब सरकार द्वारा शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर 31 जुलाई को गज़टिड छुट्टी की घोषणा

चंडीगढ़, 29 जुलाई 2025

पंजाब सरकार ने महान देशभगत शहीद ऊधम सिंह जी के शहीदी दिवस के मौके पर 31 जुलाई, 2025 को गज़टिड छुट्टी की घोषणा की है। इस सम्बन्धी आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार शहीद ऊधम सिंह जी के शहीदी दिवस को मुख्य रखते हुए 31-07-2025 (गुरूवार) को पंजाब राज्य के सरकारी दफ़्तरों, बोर्डों/निगमों और सरकारी शैक्षिक अदारों में आरक्षित की बजाय गज़टिड छुट्टी घोषित की गई है।