एस. सी. आयोग द्वारा डिप्टी कमिश्नर पटियाला तलब

चंडीगढ़, 1 अगस्त 2025

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने पटियाला जिले के गाँव बठोई कलां की शामलात ज़मीन का कब्ज़ा अनुसूचित वर्ग के लोगों को बनती सरकारी फीस जमा करवाने के बावजूद कब्ज़ा न दिलाने और गाँव नियाल के ट्रक ड्राइवर खुदकुशी के मामले के बाद लगे धरने का सू मोटो नोटिस लिया है।

आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों मामलों में ज़िला प्रशासन की तरफ से अब तक की गई कार्यवाही सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के लिए डिप्टी कमिश्नर पटियाला डा. प्रीति यादव को 5 अगस्त 2025 को निजी तौर पर तलब किया है।

ट्रक ड्राइवर खुदकुशी मामले में मृतक हरप्रीत सिंह अनुसूचित वर्ग से सम्बन्ध रखता है और इस मामले में मृतक के परिवार द्वारा बीते 6 दिनों से शव सड़क के बीच रख कर धरना लगाया गया है।