प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हमेशा लोगों के साथ जुडे होते हैं, और लोगों के सुख-दुख में शामिल रहते हैं – अनिल विज
मैं विपक्ष को यह कहना चाहुंगा कि अपनी इच्छानुसार बाढग्रस्त लोगों की मदद करें – विज
चंडीगढ़, 09 सितम्बर 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि एमसी-टू-सीएम और सीएम-टू-पीएम तक सभी बाढ पीडितों के सहयोग के लिए मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा लोगों के साथ जुडे होते हैं, और लोगों के सुख-दुख में शामिल रहते हैं।
श्री विज आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढग्रस्त इलाकों के दौरे के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस बार पहले से ज्यादा प्राकृतिक आपदा आई है और इस बार बादल फटने की घटनाएं ज्यादा हुई है क्योंकि इसका एक पैमाना है कि यदि एक मिनट में 100 एमएम बारिश आ जाती है तो उसे बादल फटना कहते हैं। पहाडों में अत्याधिक बारिश का पानी मैदानी इलाकों में आया है। उन्होंने कहा कि एमसी टू सीएम और सीएम टू पीएम तक सभी बाढ पीडितों के सहयोग के लिए मैदान में उतरे हुए हैं तथा सभी सहायता के लिए घूम रहे हैं और देख रहे हैं कि बाढ आने के कारण क्या-क्या है और उनकी सहायता किस प्रकार से की जा सकती है।
श्री विज ने कहा कि दो प्रकार के काम हमारी निगाह में है पहला यह है कि पीने का पानी और भोजन की व्यवस्था, जलजमाव की निकासी को करना इत्यादि। इसके अलावा, इस समस्या का पक्का समाधान क्या है, उसकी भी योजनाएं आने वाले समय के लिए तैयार की जाती है। उन्होंने विपक्ष को समझाते हुए कहा कि आपदा के समय राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसलिए मैं विपक्ष को यह कहना चाहुंगा कि अपनी इच्छानुसार बाढग्रस्त लोगों की मदद करें।

English






