हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने मनाया विश्व एड्स दिवस
डीगढ़, 1 दिसंबर
हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की निदेशक डा. वीना सिंह की अध्यक्षता में चण्डीगढ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाबी फिल्म अभिनेत्री एवं मॉडल सुश्री सरगुन मेहता इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
उन्होंने कोरोना समय के दौरान भी एड्स महामारी को समाप्त करने के लिए जागरूकता की पहल पर प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ते हैं इसीलिए ऐसे कार्यक्रम रोजाना आयोजित होने चाहिए। विश्व एड्स दिवस ‘‘वैश्विक एकजुटता-सांझा जिम्मेदारी’’ विषय पर वर्चुअल मंच पर आयोजित किया गया और प्रतिभागियों ने एहतियात के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
डॉ. एस.बी. कंबोज, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं और स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के सभी निदेशक इस अवसर पर उपस्थित थे। डॉ. वीना सिंह, परियोजना निदेशक ने हरियाणा में एचआईवी/एड्स कार्यक्रम के वर्तमान परिदृश्य और जागरूकता पैदा करने के लिए उठाए गए कदमों को सांझा किया। डॉ. वनिता, पीडी चंडीगढ़ एसएसीएस ने मदर-टू-चाइल्ड ऐलीमिनेशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए हरियाणा एसएसीएस की प्रशंसा भी की।
प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘वॉक रेड-टॉक रेड’’ के विषय पर एक रैंप वॉक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कम्युनिटी एंड एनजीओ रोटरी चंडीगढ़ मिड-टाउन के सदस्यों ने भी भाग लिया। दोनों परियोजना निदेशकों ने भी प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए रैंप पर वॉक किया और हाथों में तख्तियां लेकर जागरूकता संदेश सांझा किए। इसके अलावा, जिला गवर्नर, श्री रमेश बजाज ने आयोजकों को रोकथाम के बारे में जागरूकता व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामुदायिक लीडर्स, एनजीओ और सरकार को शामिल करने के लिए एक अद्भुत कार्यक्रम व प्रयास के लिए आयोजकों को बधाई भी दी।
उन्होंने बताया कि यह विश्वभर में एचआईवी के लाखों लोगों के साथ एकजुटता दिखाने और घातक संक्रमण और रेड रिबन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक मौका है। प्रवक्ता ने बताया कि यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित पहला वैश्विक स्वास्थ्य दिवस है।

English






