स्टेट स्पांसरड स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के अधीन लाभपात्रियों को अनाज का वितरण 5 जनवरी से – आशू

Food & Civil Supplies and Consumer Affairs Minister Mr Bharat Bhushan Ashu

चंडीगढ़, 2 दिसंबरः
पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में शुरू की जा रही स्टेट स्पांसरड स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के अधीन लाभपात्रियों को अनाज का वितरण 5 जनवरी से शुरू कर दिया जायेगा। उक्त प्रगटावा आज यहाँ खाद्य और सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री भारत भूषण आशू की तरफ से मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से गठित मंत्रियों और एम.एल.एज आधारित सब कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये किया गया।
इस मीटिंग में सब कमेटी मैंबर कैबिनेट मंत्री श्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा, श्रीमती अरुणा चैधरी, सुंदर शाम अरोड़ा, एम.एल.ए कुलजीत सिंह नागरा, मदन लाल जलालपुर, प्रीतम सिंह कोटभाई, दविन्दर सिंह घुबायआ के अलावा प्रमुख सचिव खाद्य और सिविल सप्लाई श्री के.ए.पी. सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह और श्रीमती अनिन्दता मित्रा डायरैक्टर सिवल सप्लाई उपस्थित थे।
मीटिंग को संबोधन करते हुये श्री आशू ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना के अधीन 1.41 करोड़ जरूरतमंदों को राज्य सरकार की तरफ से राशन दिया जा रहा था। इसके अलावा भी कुछ व्यक्ति इस स्कीम का लाभ उठाने से वंचित रह गए थे। जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से यह स्टेट स्पांसरड स्कीम शुरू करने के आदेश दिए गए थे जिससे हर जरूरतमंद को राशन मुहैया हो सके। इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के तकरीबन 2,37,200 परिवारों के 9,48,801 सदस्यों को अनाज मुहैया करवाया जायेगा जिसमें होने वाला सारा खर्च पंजाब सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना के अधीन राज्य के 92.35 प्रतिशत लाभपात्रियों को अनाज का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर सब कमेटी के सदस्यों द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम की प्रगति का भी जायज लिया गया।