एशिया का सबसे बड़ा सीनियर होम मना रहा है अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस

दोहरा, 3 अक्टूबर 2025

हेवेनली पैलेस, एशिया का सबसे बड़ा वरिष्ठ नागरिक होम, ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर आध्यात्मिक नेताओं, समाज सुधारकों, वरिष्ठ नागरिकों, बेसहारा और अनाथ बच्चों की उपस्थिति रही। हेवेनली पैलेस ने दर्शाया कि सीमाएँ और विभाजन महत्व नहीं रखते जब सभी धर्मों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक साथ आकर लाभान्वित होते हैं। 1996 से, डीबीसी ट्रस्ट समाज के सबसे ज़रूरतमंद लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, माननीय श्री गुलाब चंद कटारिया, पंजाब के राज्यपाल का स्वागत डीबीसी ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अनिल के. मोंगा ने किया। अपने संबोधन में राज्यपाल महोदय ने श्री मोंगा के 29 वर्षों से मानवता की सेवा में किए गए अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने हेवेनली पैलेस की पहल को अनूठा बताया, जो वरिष्ठ नागरिकों को देखभाल, आराम और साथ प्रदान करता है तथा अन्य संस्थानों के लिए आदर्श है।

राज्यपाल ने कहा, “ड्रीम एंड ब्यूटी चैरिटेबल ट्रस्ट स्लम क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएँ, ऑपरेशन और दवाइयाँ उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य कर रहा है। वे प्रतिदिन 15,000 से अधिक पौष्टिक भोजन परोसते हैं, जिनमें 7,500 लुधियाना की झुग्गियों में और 7,500 दिल्ली के अस्पतालों के बाहर दिए जाते हैं। साथ ही ट्रस्ट की टीम स्लम और असामाजिक परिवारों के युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार दिलाने में भी सक्रिय है।”

इस अवसर पर राज्यपाल ने हेवेनली एंजेल्स—300 से अधिक अनाथ बच्चों के लिए बनाए गए भवन—और जॉयफुल लिविंग—वरिष्ठ नागरिकों और बेसहारा महिलाओं के लिए 150 बिस्तरों की क्षमता वाले आश्रय गृह—का उद्घाटन किया।

विश्व शांति दूत परम पूज्य आचार्य डॉ. लोकेश मुनि, संस्थापक अहिंसा विश्व भारती, ने कहा कि भारत का युवा देश का भविष्य है, लेकिन कई प्रतिभाशाली बच्चे अपने परिवार की असमर्थता के कारण संघर्ष कर रहे हैं। डीबीसी ट्रस्ट का अनाथालय वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को एक परिवार जैसा माहौल देता है, जहाँ बुजुर्ग उन्हें अपने पोते-पोतियों जैसा प्यार देते हैं।

आचार्य मनीष, प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य एवं जीना सिखो हीम्स हॉस्पिटल्स के संस्थापक, ने कहा कि अनुशासित जीवनशैली—स्वस्थ आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच, व्यायाम और तनाव प्रबंधन—हेवेनली पैलेस के वरिष्ठ नागरिकों और हेवेनली एंजेल्स के बच्चों को स्वस्थ मन और शरीर प्रदान कर रही है।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ—पारंपरिक नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुति—बच्चों और बुजुर्गों द्वारा प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर डीबीसी ट्रस्ट के बोर्ड ट्रस्टीज़ श्री राजेश नारुला, श्री अमरिंदर एस. धिमान, श्री अनिल सिंघानिया, श्री अमृत भंबरी, श्रीमती नीरू सीतल एवं कोऑर्डिनेटर संयुक्त जीएम कर्नल परमिंदर सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए श्री मोंगा ने राज्यपाल, पूज्य आचार्य डॉ. लोकेश मुनि और सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य की योजनाएँ साझा कीं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का ध्येय समाज के वंचित वर्गों को आश्रय, चिकित्सा, शिक्षा और समग्र सहयोग उपलब्ध कराना है। उन्होंने वैश्विक शांति और सद्भाव की अपनी दृष्टि पर बल देते हुए कहा—“यदि हम सब मिलकर ज़रूरतमंदों की मदद करें, तो बहुत जल्द दुनिया में सकारात्मक बदलाव दिखाई देगा।”