मान सरकार ने तरनतारन में आशीर्वाद स्कीम के तहत 12.96 करोड़ रुपए किए जारी: हरमीत सिंह संधू

2542 बेटियों को दिया 51-51 हजार रुपए का ‘आशीर्वाद’: हरमीत सिंह संधू
‘आप’ का एजेंडा सिर्फ विकास नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक तौर पर ऊपर उठाना भी है: संधू

तरनतारन, 28 अक्टूबर 2025

आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की समाज कल्याण नीतियों की सराहना करते हुए कहा है कि ‘आप’ सरकार सही मायनों में गरीबों, जरूरतमंदों और आम लोगों की अपनी सरकार है। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान यह साबित कर दिया है कि उसका एजेंडा सिर्फ विकास ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक तौर पर ऊपर उठाना भी है।

आज यहां जारी एक प्रेस बयान में, हरमीत सिंह संधू ने ताज़ा आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ‘आशीर्वाद स्कीम’ के तहत साल 2024-25 के दौरान जिला तरनतारन के 2542 योग्य लाभार्थियों को कुल 12 करोड़ 96 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि जारी की गई है। इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के परिवारों को उनकी बेटी के विवाह के मौके पर 51-51 हजार रुपए के हिसाब से शगुन दिया गया है।

संधू ने पारंपरिक पार्टियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों के दौरान यह स्कीम सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई थी। उन्होंने कहा, “पहले लोगों को 51,000 रुपए का शगुन लेने के लिए सालों तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे और अक्सर उन्हें परेशान होना पड़ता था। लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने न सिर्फ पुराने सारे बकाए क्लियर किए, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि लाभार्थियों को बिना किसी रिश्वत या देरी के पैसा सीधा उनके बैंक खातों में मिले।”

‘आप’ उम्मीदवार ने कहा कि 12 करोड़ 96 लाख रुपए की यह बड़ी रकम दर्शाती है कि सरकार गरीब परिवारों के प्रति कितनी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि यह पैसा 2542 परिवारों के लिए एक बड़ा आर्थिक सहारा बना है। मान सरकार ने सिर्फ आशीर्वाद स्कीम ही नहीं, बल्कि 600 यूनिट मुफ्त बिजली, आम आदमी क्लीनिकों के जरिए मुफ्त इलाज और ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के जरिए मानक शिक्षा देकर आम आदमी का जीवन स्तर ऊपर उठाया है। संधू ने भरोसा दिलाया कि ‘आप’ सरकार भविष्य में भी तरनतारन के लोगों की भलाई के लिए इसी तरह पारदर्शी और ईमानदारी से काम करती रहेगी।