पिछली सरकारों ने नौजवानों को भगाया, मान सरकार ने 12-14 लाख कमाने वाले किसान बनाए: संधू
तरनतारन, 3 नवंबर 2025
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की किसान-हितैषी नीतियों ने पंजाब में कृषि क्रांति की नींव रख दी है। उन्होंने कहा कि यह ‘रंगला पंजाब’ की असली तस्वीर है कि जो नौजवान पिछली सरकारों की गलत नीतियों के कारण खेती छोड़कर विदेशों की ओर भाग रहे थे, वही नौजवान आज लाखों की नौकरियां छोड़कर खेती को एक सफल कारोबार के तौर पर अपना रहे हैं।
हरमीत सिंह संधू ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मान सरकार के प्रयासों से अब तक 1,200 से अधिक नौजवान सफल ‘कृषि-उद्यमी’ (एग्री-एंटरप्रेन्योर) बन चुके हैं। उन्होंने लुधियाना ज़िले के गांव सराभा के किसान हरबीर सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद इस नौजवान ने नौकरी की बजाय खेती को चुना। आज वह सरकार की आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर औसतन 12 से 14 लाख रुपये सालाना शुद्ध मुनाफा कमा रहा है।
संधू ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच और बागबानी विभाग की कड़ी मेहनत से संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा “राष्ट्रीय बागबानी मिशन” जैसी योजनाओं के तहत पॉलीहाउस स्थापित करने के लिए 50% तक सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है। किसान हरबीर सिंह ने भी इसी सब्सिडी का लाभ उठाकर बिना बीज वाले खीरे, रंगीन शिमला मिर्च और खरबूजे की खेती शुरू की और बड़ा मुनाफा कमाया।
‘आप’ उम्मीदवार ने कहा कि बागबानी मंत्री और विभाग की निदेशक के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी किसानों को प्रशिक्षण देने से लेकर उनकी समस्याओं के समाधान तक पूरी मदद कर रहे हैं। संधू ने कहा कि हरबीर सिंह जैसे सैकड़ों नौजवानों की सफलता यह साबित करती है कि ‘आप’ सरकार ने खेती को घाटे का सौदा नहीं, बल्कि सही तकनीक, कड़ी मेहनत और सरकारी सहायता से खुशहाली का रास्ता बना दिया है।

English






