धान की लिफ्टिंग 100 लाख मीट्रिक टन के पार, किसानों के खातों में पहुंचे 27,000 करोड़ रुपये: मंत्री लाल चंद कटारूचक

124 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद, 27000 करोड़ का भुगतान: मंत्री लाल चंद कटारूचक
104 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग, पिछली सरकारों की तरह किसानों की परेशानी हुई बंद: कटारूचक

चंडीगढ़, 3 नवंबर 2025

पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री लाल चंद कटारूचक ने पंजाब की मंडियों में धान की खरीद प्रक्रिया को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने सफल प्रबंधन करके यह साबित कर दिया है कि सरकार की नीतियां पूरी तरह से किसान-हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार पंजाब का किसान बिना किसी परेशानी के अपनी फसल बेच रहा है और उसे समय पर भुगतान मिल रहा है।

मंत्री लाल चंद कटारूचक ने ताज़ा आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मान सरकार के बेहतरीन प्रबंधों के कारण ही धान के उठान (लिफ्टिंग) का आंकड़ा 100 लाख मीट्रिक टन के बड़े पड़ाव को पार कर गया है और कुल 104 लाख मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 127 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान आ चुका है, जिसमें से विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा 124 लाख मीट्रिक टन से अधिक की खरीद मुकम्मल कर ली गई है।

कटारूचक ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि किसानों को फसल का तुरंत भुगतान करना है। उन्होंने बताया कि अब तक किसानों के खातों में सीधे 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। उन्होंने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही मंडियां हैं, जहां पहले किसानों को अपना भुगतान लेने के लिए हफ्तों धरने लगाने पड़ते थे और उठान न होने के कारण मंडियां जाम हो जाती थीं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सख्त निर्देश है कि मंडियों में किसान, कमीशन एजेंट (आढ़तियों) और मज़दूरों समेत किसी भी हितधारक को कोई मुश्किल पेश न आए। उन्होंने किसान भाईचारे से भी अपील की कि वे मंडियों में सूखी फसल लाएं, ताकि उन्हें अपनी कड़ी मेहनत से पैदा की गई फसल का पूरा मूल्य मिल सके और खरीद प्रक्रिया को और तेज़ी से संपन्न किया जा सके।