’आप’ उम्मीदवार हरमीत संधू के अभियान को मिली बड़ी मजबूती, कांग्रेसी नेता राजबीर कसेल दर्जनों साथियों सहित ‘आप’ में शामिल

‘आप’ सरकार के कामों से प्रभावित होकर बढ़ा कुनबा, गांव कसेल के दर्जनों नेता ‘आप’ में शामिल*

तरनतारन, 4 नवंबर 2025

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के अभियान को आज उस समय बड़ा बल मिला, जब गांव कसेल के एक प्रमुख कांग्रेसी नेता राजबीर सिंह कसेल अपने दर्जनों साथियों सहित कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में शामिल हो गए।

तरनतारन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और कैबिनेट मंत्री वरिंदर गोयल ने सभी नेताओं का पार्टी में औपचारिक स्वागत किया। इस मौके पर राजबीर सिंह कसेल के साथ अजीत सिंह, बलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, मनजीत सिंह, लाल सिंह, संदीप, मनजिंदर और बड़ी संख्या में अन्य समर्थकों ने ‘आप’ का दामन थामा। इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराने में ‘आप’ नेता गौरव मसीह और पार्षद भगवान सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि राजबीर कसेल का गांव कसेल और आसपास के 15-20 गांवों में बड़ा आधार है, जिससे पार्टी को बड़ा बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी साथी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आए हैं। उन्होंने 56,000 नौकरियों, अच्छे स्कूलों और नहरी पानी के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि 80% नौकरियां गरीब घरों के बच्चों को मिली हैं, जिससे लोगों में नई आस बंधी है। उन्होंने नए नेताओं को पार्टी में पूरे मान-सम्मान और जिम्मेदारी का भरोसा दिया।

‘आप’ के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने कहा कि ‘आप’ का काफिला रोज बढ़ रहा है, क्योंकि तरनतारन के लोग चाहते हैं कि ‘आप’ सरकार के साथ ‘आप’ का ही विधायक हो। सांसद मीत हेयर ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने पौने चार सालों में बेमिसाल काम किए हैं, जिस कारण लोगों ने खुद हरमीत सिंह संधू को जिताने का मन बना लिया है।