कहा- मान सरकार समानता, मानवता और सच्ची सेवा की प्रतीक
तरनतारन, 10 नवंबर 2025
कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद ने आज भगवंत मान सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समानता और मानवता पर आधारित शासन का एक नया मॉडल स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि मान सरकार वास्तव में गुरु नानक देव जी के इस संदेश पर खरी उतरी है कि कोई पराया नहीं है और ईश्वर की नजर में सभी बराबर हैं।
सौंद ने इस बात पर जोर दिया कि मान सरकार राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग की सेवा कर रही है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत सभी धर्मों—सिख, हिंदू, मुस्लिम और ईसाई—के लोगों को उनके पवित्र धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा कराई जा रही है। यह सिर्फ एक धार्मिक पहल नहीं, बल्कि एकता और आपसी सम्मान का संदेश है।
मंत्री ने बताया कि सरकार ने हर परिवार के लिए 10 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना भी शुरू की है। इसके अलावा, 6.65 लाख से अधिक विधवाओं और बेसहारा महिलाओं को 693 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है, ताकि सभी के लिए सम्मान और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सौंद ने कहा कि तरनतारन में सेवा और समानता की यह भावना जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, “यह चुनाव नफरत की जगह मानवता और विभाजन की जगह समानता को चुनने का अवसर है। मान सरकार ने सभी के लिए काम किया है, अब तरनतारन के लिए इस ईमानदार और जन-केंद्रित शासन को मजबूत करने का समय आ गया है।”
उन्होंने लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को भारी मतों से जिताने की अपील की, ताकि तरनतारन पंजाब की एकता, सम्मान और विकास की यात्रा में एक गौरवान्वित भागीदार बना रहे।

English






