मत्स्य पालन में इन लैंड वाले प्रदेशों में हरियाणा को दूसरे स्थान से पहले स्थान पर आना लक्ष्य
जिला फरीदाबाद, गुरूग्राम व हिसार में मत्स्य मंडी बनाने की है योजना
चण्डीगढ़, 11 नवम्बर 2025
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश में मत्स्य पालक किसानों की आमदनी को बढाने के लिए 25 मत्स्य कोल्ड स्टोर बनाए जा चुके है और लगभग 18 प्रक्रियाधीन है। इनमें से 10 कोल्ड स्टोर पर किसानों को सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा आज यहां मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए बनाई जा रही मत्स्य कोल्ड स्टोर चेन
श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य कोल्ड स्टोर चेन बनाई जा रही है। ताकि मत्स्य पालक किसानों को इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत इस वित वर्ष में लगभग 13 करोड़ रूपये की सब्सिडी वितरित की जा चुकी है। भारत सरकार से पहले से आवंटित बजट के अलावा, 20 करोड रूपये बजट की मांग की है। इसके अलावा, मत्स्य किसानों को अपने तालाबो पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए अनुदान के 45 लाख रूपये वितरित किये जा चुके है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन किसानों की सब्सिडी अभी पैंडिग है उसको भी जल्द दिया जाए।
किसानों को मत्स्य के बीज से लेकर बाजार तक हर सुविधा प्रदान की जाए
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मत्स्य पालन में इन लैंड वाले प्रदेशों में हरियाणा को दूसरे स्थान से पहले स्थान पर लेकर आना है। क्योकि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा ग्रोथ है। इसलिए किसानों को मत्स्य योजनाओं की अधिक से अधिक जानकरी देकर उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित करे और किसानों को मत्स्य के बीज से लेकर बाजार तक हर सुविधा प्रदान करें।
झींगा प्रोसेसिंग यूनिट का प्रोजेक्ट लगाने की बनाई जा रही है योजना
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद, गुरूग्राम और हिसार में मत्स्य मंडी बनाने की योजना है। इनके बनने से मत्स्य पालक किसान को बडा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, प्रदेश में किसी एक स्थान पर झींगा प्रोसेसिंग यूनिट का प्रोजेक्ट लगाने की भी योजना बनाई जा रही है।
किसानों को दिया जाए उच्च गुणवता वाला मत्स्य बीज
उन्होंने कहा कि किसानों को मत्स्य बीज उच्च गुणवता वाला दिया जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। प्रदेश में सरकारी 15 बीज केंद्र है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान कर मत्स्य पालन के लक्ष्य को बढ़ाया जाए।
भिवानी के गांव गरवा में 24.5 एकड भूमि पर बनेगा एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्ठता केंद्र
श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि जिला भिवानी के गांव गरवा में 24.5 एकड भूमि पर झींगा एवं मछली उत्पादन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्ठता केंद्र 98.90 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित किया जाएगा। जिसकी निविदाएं मांगी जा चुकी है। इसके अलावा, झींगा व मछली पालन को बढावा देने के लिए केेंद्रीय प्रायोजित स्कीम प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत जिला सिरसा में खारे पानी की जलकृषि विकास परियोेजना स्थापित करने के लिए गांव पोहरका में 25 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है।
इस अवसर पर मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, सयुक्त निदेशक पवन कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

English






