23 जनवरी को मनाया जाएगा बसंत पंचमी एवं दीनबंधु छोटूराम का जन्मोत्सव : डॉ मलिक

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा होंगे मुख्य अतिथि

चंडीगढ़ , 22 दिसंबर 2025

हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं जाट सभा पंचकूला / चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि आगामी 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी एवं दीनबंधु छोटूराम का 145 वां जन्म दिवस धूमधाम से सेक्टर 6 पंचकूला स्थित चौधरी छोटूराम भवन में मनाया जाएगा।

यह निर्णय आज जाट सभा पंचकूला / चंडीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। जाट सभा के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर गरीबों एवं किसानों के मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटूराम का जन्म दिन 23 जनवरी 2026 को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि होंगे जबकि जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इनके अलावा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद वरुण चौधरी, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा ( हिसार ) के निदेशक रिटायर्ड जनरल डॉ डीपी वत्स , भाजपा की राज्य उपप्रधान श्रीमती बंतो कटारिया कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

डॉ मलिक ने यह भी बताया कि बसंत पंचमी एवं दीनबंधु छोटूराम का 145 वां जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कई हस्तियां विदेश से आकर भी हिस्सा लेंगी , इनमें सेन फ्रांसिस्को से सरदार समीर सिंह विर्क, यूएसए से सरदार गैरी ग्रेवाल , यूएसए कैलिफोर्निया से डॉ राजबीर दहिया ,पूर्व विधायक सरदार जस्सी खंगूरा , आस्ट्रेलिया से महेंद्र चौधरी एवं कृष्णा चौधरी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चौधरी छोटूराम की प्रतिमा भाखड़ा नंगल बांध पर लगाने की स्वीकृति दिलाने में अहम् योगदान देने पर इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को सम्मानित किया जाएगा।