जो अपनी नाक के नीचे बम धमाके नहीं रोक सके, उन्हें पंजाब को भाषण देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं: अमन अरोड़ा
चंडीगढ़, 23 दिसंबर 2025
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने ईमेल धमकियों पर जानबूझकर डर और दहशत फैलाने के लिए भाजपा पंजाब की कड़ी निंदा करते हुए उस पर असुरक्षा का माहौल पैदा करके देश को कमजोर करने का आरोप लगाया है।
एक्स (ट्विटर) पर भाजपा पंजाब की पोस्ट का जवाब देते हुए अमन अरोड़ा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अमृतसर, जालंधर या पटियाला में कुछ नहीं हुआ है और न ही कुछ होगा। उन्होंने कहा कि अनवेरिफाइड ईमेलों को बम धमकियों के रूप में पेश करना और लोगों को डराने के लिए उन्हें सनसनीखेज बनाना गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक है।
अरोड़ा ने कहा कि सिर्फ ईमेलों को ‘बम’ में बदलकर और दहशत बढ़ाकर भाजपा पंजाब को देश विरोधी ताकतों को मजबूत करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि डर की ऐसी राजनीति सीधे तौर पर देश के दुश्मनों की मदद करती है।
आप पंजाब के अध्यक्ष ने भाजपा को अपनी निगरानी में सुरक्षा बनाए रखने में हुई विफलताओं की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र और दिल्ली सरकारें लाल किले के पास अपनी नाक के नीचे हुए भयानक बम धमाके को रोकने में नाकाम रहीं, भले ही राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों पर उनका पूरा नियंत्रण था।
उन्होंने कहा कि जो लोग सारे सुरक्षा उपकरणों को नियंत्रित करने के बावजूद देश के दिल की रक्षा नहीं कर सके, उन्हें पंजाब को कानून-व्यवस्था पर भाषण देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार हर बच्चे और नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौकस, सक्रिय और पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अमन अरोड़ा ने कहा कि ‘आप’ जिम्मेदार शासन में विश्वास रखती है, डर पैदा करने में नहीं। पंजाब सुरक्षित है और हम भाजपा की घटिया राजनीतिक चालों से जन शांति को भंग करने की इजाजत नहीं देंगे।

English






