वर्ष 2025 का लेखा-जोखा: पंजाब पुलिस ने राज्य में अमन-शांति और सद्भाव बनाए रखा, रिपोर्ट की गई सभी आतंकवादी घटनाओं की गुत्थी सुलझाई

‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के परिणामस्वरूप वर्ष 2025 में अब तक की सर्वाधिक 2021 किलोग्राम हेरोइन बरामद; 39,867 नशा तस्कर गिरफ्तार
एनडीपीएस मामलों में सजा दर देश में सर्वाधिक 88 प्रतिशत रही: डीजीपी गौरव यादव
एजीटीएफ द्वारा 416 आपराधिक मॉड्यूलों का भंडाफोड़, 992 गैंगस्टर गिरफ्तार
अपराधों में बड़ी कमी: हत्या के मामलों में 8.7 प्रतिशत, अपहरण में 10.6 प्रतिशत, स्नैचिंग में 19.6 प्रतिशत और चोरी के मामलों में 34.3 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट
साइबर धोखाधड़ी अधीन फ्रीज़ की गयी राशि 80 करोड़ रुपये तक पहुंची, जो राष्ट्रीय स्तर पर चौथी सबसे अधिक
चंडीगढ़, 23 दिसंबर 2025

 

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान राज्य-भर में अमन-शांति और सद्भाव की स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ आतंकवाद, अपराध नियंत्रण और नशा-विरोधी अभियान ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत महत्वपूर्ण सफलताएँ दर्ज की हैं।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने वर्ष 2025 के दौरान पुलिस कार्रवाइयों का विवरण देते हुए एक वीडियो संदेश में बताया कि इस अवधि में आईएसआई समर्थित आतंकवादी मॉड्यूलों के विरुद्ध सक्रिय कार्रवाई करते हुए 12 आतंकवादी घटनाओं का खुलासा किया गया और ऐसे मॉड्यूलों से जुड़े 50 सदस्यों को गिरफ्तार कर राज्य में शांति भंग करने की सभी कोशिशों को नाकाम किया गया। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में विभिन्न स्थानों पर हैंड ग्रेनेड हमले तथा एक पुलिस थाने पर आरपीजी हमला शामिल था। इसके अलावा पंजाब पुलिस ने सात अन्य मॉड्यूलों का भी भंडाफोड़ किया।

आतंकवाद-विरोधी कार्रवाई का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि आंतरिक सुरक्षा विंग ने इस वर्ष 131 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुल 19 मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया है। उनके कब्जे से 9 राइफलें, 188 रिवॉल्वर/पिस्तौल, 12 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 11.62 किलोग्राम आरडीएक्स, 54 हैंड ग्रेनेड, 32 डेटोनेटर, 4 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड, एक डिस्पोज़्ड रॉकेट लॉन्चर स्लीव, 2 टाइमर स्विच, 3 वॉकी-टॉकी सेट और 8 रिमोट कंट्रोल डिवाइस बरामद की गईं।

युद्ध नशों विरुद्ध

1 मार्च 2025 को शुरू किए गए नशा-विरोधी अभियान ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत राज्य के अथक प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 29,784 एफआईआर दर्ज कीं और 39,867 गिरफ्तारियाँ कीं, जिनके परिणामस्वरूप मात्र एक वर्ष की अवधि में अब तक की सर्वाधिक 2,021 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 26 किलोग्राम आईसीई, 698 किलोग्राम अफीम, 35,000 किलोग्राम भुक्की, 55.78 लाख नशीली गोलियाँ/कैप्सूल तथा 16.81 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई।

उन्होंने आगे बताया कि वैज्ञानिक और पेशेवर जांच के चलते मामलों में सजा दर 88 प्रतिशत रही, जो देश में सर्वाधिक है। इस वर्ष 6,728 मामलों में से 5,901 में आरोपियों को दोषी ठहराया गया।

डीजीपी ने बताया कि ‘सेफ पंजाब’ हेल्पलाइन के सकारात्मक परिणाम सामने आए, जिसके तहत प्राप्त 28,952 सूचनाओं के आधार पर 10,889 एफआईआर दर्ज की गईं, जिसकी सफलता दर 38 प्रतिशत रही। एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68-एफ के तहत 548 तस्करों से संबंधित 263 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पंजाब में जब्त की गई हेरोइन, देश-भर में जब्त कुल हेरोइन का लगभग दो-तिहाई हिस्सा रही। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर एनडीपीएस गिरफ्तारियों में पंजाब का योगदान 25 प्रतिशत रहा, जो राज्य में दर्ज कुल एनडीपीएस मामलों का लगभग 20 प्रतिशत है।

नशा-मुक्ति प्रयासों के तहत नशा पीड़ितों के पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करते हुए पुलिस ने 23,940 व्यक्तियों को नशा-मुक्ति केंद्रों में दाखिल कराने में सहायता की और 59,840 व्यक्तियों को ओओएटी क्लीनिकों में रेफर किया।

गैंगस्टरों के विरुद्ध कार्रवाई

वर्ष 2025 में गैंगस्टरों के विरुद्ध पंजाब पुलिस की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए डीजीपी ने बताया कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने फील्ड यूनिटों के साथ मिलकर 992 गैंगस्टरों/अपराधियों को गिरफ्तार कर 416 मॉड्यूलों का भंडाफोड़ किया। उनके कब्जे से 620 हथियार और 252 वाहन बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि एजीटीएफ ने पंजाब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम (पीएआइएस 2.0) के साथ अपनी तकनीकी क्षमताओं को और उन्नत किया है, जो अन्य अत्याधुनिक विशेषताओं के अलावा अब आवाज विश्लेषण में भी सक्षम है।

डीजीपी ने कहा कि सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय के माध्यम से विदेशी अपराधियों के प्रत्यपर्ण और डिपोर्टेशन के लिए इस वर्ष 11 रेड नोटिस और 2 ब्लू नोटिस जारी किए गए। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस जियो-लोकेशन के जरिए अनमोल बिश्नोई के ठिकाने का पता लगाकर इसकी जानकार केंद्रीय एजेंसी के साथ सांझा करके उसे डिपोर्ट कराया गया। उन्होंने साथ ही कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल परमिंदर सिंह उर्फ पिंदी को भी 2025 में डिपोर्ट कराया गया तथा दो अन्य अपराधियों (सुखदेव कुमार उर्फ मनीष बेदी और साजन मसीह उर्फ गोरू) को विभिन्न देशों में ट्रैक कर मुंबई से गिरफ्तार किया गया।

अपराध में कुल कमी

डीजीपी ने बताया कि 2025 में, 2024 की तुलना में बड़े अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई-हत्या के मामलों में 8.7 प्रतिशत (745 से 680), अपहरण में 10.6 प्रतिशत (1770 से 1583), स्नैचिंग में 19.6 प्रतिशत (2321 से 1866) और चोरी में 34.3 प्रतिशत (6714 से 4410) की कमी दर्ज की गई। आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम जैसे स्थानीय और विशेष कानूनों के तहत बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए, जो अपराध के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को दर्शाता है।

कानून एवं व्यवस्था

डीजीपी कहा कि वर्ष-भर कानून-व्यवस्था की स्थिति स्थिर और नियंत्रण में रही। श्री अमरनाथ जी और मणिमहेश यात्राओं, श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से जुड़े कार्यक्रमों तथा छह आईपीएल और दो एकदिवसीय मैचों के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य-स्तरीय जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के साथ-साथ तरन तारन और लुधियाना उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों और कमिश्नरेटों में एनडीपीएस सहित अन्य अपराधों के विरुद्ध 174 कासो ऑपरेशन/चेकिंग/विशेष कार्रवाइयाँ की गईं। पंजाब पुलिस ने बाढ़ राहत कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2025 में पराली जलाने की 5,119 घटनाएँ दर्ज की गईं, जो पिछले वर्ष से 50 प्रतिशत कम हैं।

उन्होंने बताया कि डायल-112 ईआरएसएस के उन्नयन के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इस हैल्पलाइन पर अब तक 46.14 लाख कॉल्स सुनी गईं और बेहतर प्रबंधन से रिस्पॉन्स टाइम 25 मिनट से घटकर 11 मिनट हो गया।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि तरन तारन, फिरोज़पुर, अमृतसर देहाती जिलों में एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति पर 585 पहचाने गए स्थानों पर 49.58 करोड़ रुपये की लागत से कुल 2,367 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं ताकि सीमा पार से नशों, हथियारों और विस्फोटक सामग्री की सप्लाई को रोकने के लिए जारी प्रयासों को और मजबूती दी जा सके। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों में 896 कर्मचारी, एसओजी हिट, घातक प्लटून, एसएसजी और एआरपी टीमें तैनात की गई हैं।

’’साइबर क्राइम’’

साइबर क्राइम के विषय पर बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि पंजाब द्वारा साइबर धोखाधड़ी के मामलों में 79.96 करोड़ रुपये (418.29 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी वाली रकम में से) की राशि फ्रीज की गई है – जो 19 प्रतिशत से अधिक की प्रतिशतता के साथ वर्तमान समय में देश में चौथी सबसे अधिक राशि है। उन्होंने कहा कि स्टेट साइबर क्राइम विंग की डीआईटीएसी लैब ने नई दिल्ली में डिजिटल एविडेंस समिट 2025 में एक्सीलेंस अवार्ड 2025 जीता। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस साल बहु-करोड़ी साइबर धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल 18 अंतर-राज्यीय साइबर क्राइम गिरोहों का पर्दाफाश किया गया है और क्रिप्टो धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किए गए 300 खातों को फ्रीज किया गया है।

’’सड़क सुरक्षा’’

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स की शुरुआत के बाद पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या 2023 में 4,829 से घटकर 2024 में 4,759 रह गई और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या साल 2024 में 6,269 से घटकर 6,063 रह गई। इस तरह इन दोनों पहलुओं पर आंकड़ों की कमी में पंजाब राज्य नौ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हो गया। साल 2025 में एसएएस नगर में 22.21 करोड़ रुपये की लागत से सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रणाली शुरू की गई। मौजूदा साल में तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के चालानों में 500 प्रतिशत और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहनों के चालानों में 430 प्रतिशत का महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है, जो कि कानून के सख्त लागू करने को दर्शाता है।

पंजाब नए आपराधिक कानूनों और तकनीकी-संचालित पुलिसिंग को लागू करने में भी अग्रणी बनकर उभरा है, जो न्याय सेतु एप्लीकेशन को लॉन्च करने में पहले स्थान पर और सीसीटीएनएस प्रदर्शन में अग्रणी रहा। इसी के साथ 20,000 से अधिक कर्मचारियों को नए आपराधिक कानूनों के बारे में और 55,000 से अधिक को सीसीटीएनएस के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

इसके साथ ही इस दौरान पुलिस कल्याण के कार्यों को भी विशेष प्राथमिकता दी गई, जिसमें बुनियादी ढांचे के लिए 11.25 करोड़ आवंटित किए गए और 741 कर्मचारियों को 10.62 करोड़ लोन के रूप में दिए गए।

1. आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई

* मॉड्यूल का भंडाफोड़: 19
* गिरफ्तारियां: 131
* राइफलें बरामद: 9
* रिवॉल्वर/पिस्तौल बरामद: 188
* आईईडी बरामद: 12
* आरडीएक्स बरामद: 11.62 किलोग्राम
* हैंड ग्रेनेड बरामद: 54
* डेटोनेटर बरामद: 32
* रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड बरामद: 4

2. नशों के खिलाफ कार्रवाई

* एफआईआर दर्ज: 29,784
* गिरफ्तारियां: 39,867
* जब्त हेरोइन: 2,021 किलो
* एनडीपीएस अधीन सजा दर: 88 प्रतिशत
* संपत्ति जब्त: 263 करोड़ (548 तस्कर)

3. संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई

* मॉड्यूल का भंडाफोड़: 416
* गिरफ्तार गैंगस्टर: 992
* बरामद हथियार: 620
* बरामद वाहन: 252
* जारी रेड नोटिस: 11
* जारी ब्लू नोटिस: 2