पत्रकार गणेश सिंह चौहान की माताजी के निधन पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने व्यक्त की संवेदना
चण्डीगढ, 27 दिसंबर 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने दिल्ली में कार्यरत राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ पत्रकार गणेश सिंह चौहान की माताजी श्रीमती सुमनी देवी (70) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री विज ने शोक संदेश में कहा कि श्रीमती सुमनी देवी का 26 दिसंबर को स्वर्गवास होना अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक समाचार है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि माँ का साया जीवन का सबसे बड़ा संबल होता है और उनका जाना परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। श्रीमती सुमनी देवी एक स्नेहिल, संस्कारी एवं परिवार को एकजुट रखने वाली व्यक्तित्व की धनी थीं। उनके द्वारा दिए गए संस्कार सदैव परिवार के लिए मार्गदर्शक रहेंगे।
श्री अनिल विज ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक-संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने गणेश सिंह चौहान एवं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि परिवार ने एक स्नेहपूर्ण मातृशक्ति को खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने परिवारजनों को धैर्य एवं साहस बनाए रखने का ढांढस का संदेश भी दिया।

English






