1947 में धर्म के आधार पर विभाजन हुआ, उस नाते जिस मातृभूमि पर हम रह रहे यह हिंदुस्तान है : अनिल विज
बांग्लादेश में हिंदुओं से हिंसा पर मंत्री अनिल विज का आह्वान: “हिंदुस्तानी एकता से दिखाए ताकत, बढ़ाएं बांग्लादेश में हिंदुओं का हौसला”
“मंत्री अनिल विज का राहुल गांधी पर तंज: ‘मनरेगा में रामजी का नाम जुड़ा तो डर कर भागने लगे राहुल’, घूमने की बजाय पढ़ने की दी सलाह”
सुरजेवाला के बयान पर अनिल विज का ‘वार’: “तुकबंदी ठीक करें सुरजेवाला, मुख्यमंत्री जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं”
चंडीगढ़, 29 दिसंबर 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान कि हिंदुओं के लिए पूर्ण जागरण का समय आ गया है और हिंदुस्तान हिंदु राष्ट्र है, का समर्थन करते हुए कहा कि मोहन भागवत जी बिल्कुल ठीक बात कह रहे हैं कि हमें किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। हम शुरू से ही हिंदू राष्ट्र है। हमारी बहुत प्राचीन सभ्यता है और 1947 में हिंदुओं व मुसलमानों में विभाजन करके, कि मुसलमान पाकिस्तान चले जाएं और हिंदू हिंदुस्तान में रह जाएं, यह धर्म के आधार पर विभाजन हुआ। उस नाते भी जिस मातृभूमि पर हम रह रहे हैं यह हिंदुस्तान है।
श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
वहीं, बांग्लादेश में हिंदू परिवार पर हिंसा को लेकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सारे विश्व में जब किसी हिंदू पर कोई आपदा आती है तो हिंदू उम्मीद भरी निगाहों से हिंदुस्तान की ओर देखता है। हिंदुओं का सारे विश्व में केवल एक ही देश है “हिंदुस्तान”। हिंदुस्तानियों को इकट्ठे होकर अपनी एकता की ताकत दिखानी चाहिए और बांग्लादेश के हिंदुओं को हौंसला देना चाहिए।
“विज का राहुल गांधी पर तंज: ‘मनरेगा में रामजी का नाम जुड़ा तो डर कर भागने लगे राहुल’, घूमने की बजाय पढ़ने की दी सलाह”
राहुल गांधी के टविट कि मनरेगा के खात्मे का एक ही मकसद है कि गरीबों के रोजगार व अधिकार को मिटाना, पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का घूमने का मन ज्यादा रहता है, इसलिए उन्हें पढ़ने का समय कम मिलता है। मनरेगा में कहीं पर भी रोजगार पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया है। इनको दिक्कत रामजी से हो रही है क्योंकि इसके साथ नया नाम रामजी जुड़ गया है, तो रामजी से ये डर कर भागते हैं।
*सुरजेवाला के बयान पर मंत्री अनिल विज का ‘वार’: “तुकबंदी ठीक करें सुरजेवाला, मुख्यमंत्री जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं”
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल के बयान कि हरियाणा में अपराध बढ़ रहा है जबकि मुख्यमंत्री झूठ की सवारी व गप्पेबाजी कर रहे है, पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि राजनीति से खाली होकर सूरजेवाला शायरी करने लगे है, मगर वह तुकबंदी ठीक करें। हमारे मुख्यमंत्री जी जो कहते है वो करके दिखाते हैं। अपराध रोकथाम के लिए आप्रेशन चलाए जा रहे हैं उसमें लगभग साढ़े पांच हजार अपराधिक लोगों को सलाखों के पीछे फेंका गया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। अपराध रोकने के लिए यह सबसे बेहतर तरीका है।

English






