पी.आर.टी.पी.डी. बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण मास्टर प्लानों को मंजूरी, योजनाबद्ध शहरी विकास को मिलेगा बढ़ावा

डेरा बाबा नानक, नंगल, बरनाला और नाभा के मास्टर प्लान स्वीकृत

चंडीगढ़, 13 जनवरी 2026
राज्य के योजनाबद्ध विकास को सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत पंजाब क्षेत्रीय एवं शहरी योजना तथा विकास (पी.आर.टी.पी.डी.) बोर्ड की उच्चस्तरीय बैठक आज यहां पंजाब भवन में आवास एवं शहरी विकास मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां, वाइस चेयरमैन, पी.आर.टी.पी.डी. बोर्ड-सह-प्रभारी मंत्री, आवास एवं शहरी विकास विभाग, पंजाब की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में स्थानीय निकाय, उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन तथा बिजली विभाग के प्रभारी मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने भाग लिया, जबकि लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मंत्री श्री हरभजन सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक में सहभागिता की। बोर्ड ने राज्यभर में योजनाबद्ध शहरीकरण और बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रमुख एजेंडों पर विचार-विमर्श किया।

इस दौरान पी.आर.टी.पी.डी. बोर्ड ने डेरा बाबा नानक, नंगल, बरनाला और नाभा के नए मास्टर प्लानों को मंजूरी दी। इन स्वीकृतियों से संबंधित क्षेत्रों के योजनाबद्ध विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रस्तावित नए औद्योगिक हबों और आवासीय टाउनशिपों के माध्यम से निवेश के नए अवसर खुलेंगे, जिससे रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे और नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में सुधार होगा।

बोर्ड ने सुरक्षा, योजनाबद्ध सड़क विस्तार तथा सतत शहरी विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न मास्टर प्लानों और यूनिफाइड ज़ोनिंग रेगुलेशंस से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों को भी मंजूरी दी। इनमें विशेष रूप से अधिसूचित सड़कों के साथ-साथ नो-कंस्ट्रक्शन ज़ोन से संबंधित संशोधन शामिल हैं।

बैठक में मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा, आवास एवं शहरी विकास सचिव श्री विकास गर्ग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत सचिव श्री अजीत बाला जी जोशी, स्थानीय निकाय सचिव श्री मनजीत सिंह बराड़, राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव श्रीमती सोनाली गिरि तथा संबंधित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।