आंधी-बारिश से उखड़े सैकड़ों बिजली खंभे, फीडर व ट्रांसफार्मर युद्धस्तर पर हो रहे ठीक – अनिल विज
“मैं कहीं भी बिजली रुकने नहीं देता, खुद करता हूं निगरानी” – विज
कांग्रेस टूट-फूट की पार्टी, देश से हो रहा सफाया, भाजपा की जीत का कारवां जारी – विज
राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज का पलटवार – “मुगल-अंग्रेज विदेशी थे, भाजपा इसी मिट्टी की पार्टी है”
चंडीगढ़ 26 जनवरी 2026
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में कालोनियां बस गई हैं और उनके ऊपर से यदि 33 केवी या 66 केवी की बिजली की तारें जा रही हैं तो उनको हटाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आई तेज हवाओं व बारिश के चलते उखडे हुए खंभों व प्रभावित हुए फीडर व ट्रांसफार्मरों को ठीक किया जा रहा है।
श्री विज आज यमुनानगर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मकान के ऊपर से तार जाने कहे संबंध में यह देखा जाता है कि पहले तार डाली है या पहले मकान बना है अगर मकान बाद में बना है तो तार हटवाने का एस्टीमेट जमा करवाना पड़ता है
पिछले दिनों तेज हवाएं और बरसात आने की वजह से बिजली प्रभावित हुई, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें कुछ बिजली आपूर्ति को लेकर नुकसान हुआ है और माना जा रहा है कि इसमें कम से कम सैकडों बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। इस संबंध में बिजली विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी इन बिजली के खंभों को ठीक कर रहे है। इसी प्रकार, ट्रांसफार्मर काफी सारे प्रभावित हुए और उनको भी ठीक किया जा रहा है। श्री विज ने अपने अंदाज में कहा कि ‘‘वैसे मैं कहीं पर भी बिजली को रुकने नहीं देता हूं और इस संबंध में मैं खुद इसकी निगरानी रखता हू’’।
गणतंत्र दिवस के अवसर पार उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का पूरे वर्ष इंतजार किया जाता है क्योंकि यह देश के मान-सम्मान का दिन है और इस दिन 1950 में हमें हमारा संविधान मिला था और इसको बड़ी खुशी के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिक सीमाओं की रक्षा करने के लिए बड़ी कठिन विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं और आज सुना जा रहा है कि कोई दुर्घटना हो गई है और बहुत सारे हमारे सैनिक शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों के प्रति इस देश के लोगों के मन में हमेशा सम्मान रहता है इसलिए हम सैनिकों को नमन करते हैं।
कांग्रेस पार्टी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब टूटी-फूटी पार्टी है और सारे देश से इसका सफाया होता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा, दिल्ली, बिहार जीतने के बाद महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनाव जीते हैं और अब बंगाल जीतेंगे। श्री विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह जीत का कारवां लगातार चलता ही जा रहा है और यह आगे भी चलता ही रहेगा क्योंकि कांग्रेस हारती जा रही है और कांग्रेस हारती ही रहेगी।
उन्होंने राहुल गांधी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने को लेकर कहा कि राहुल गांधी जी यहां पर प्रशिक्षण देने आए हैं लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जानकारी केवल चुनाव हरवाने की है और वह सारे चुनाव हरवाने का ही सभी को प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा, राहुल गांधी ने एक बहुत ही गलत बात कही है जिसको हर हिंदुस्तानी को उसकी निंदा करनी चाहिए। राहुल गांधी जी ने कहा कि जैसे मुगल चले गए, जैसे अंग्रेज चले गए वैसे ही भारतीय जनता पार्टी भी चली जाएगी, इस पर विज ने प्रतिक्रिया देते हुए हुए कहा कि वह तो विदेशी थे जबकि हम तो देसी हैं और इसी देश में हमारा जन्म हुआ, इसी देश में हमारी भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि हम इस देश के संस्कृति को आगे लेकर चल रहे हैं राष्ट्रीय भावना को आगे लेकर चल रहे हैं। जबकि विदेशी तो कांग्रेस हैं और कांग्रेस का जन्म एक अंग्रेज अधिकारी 1885 में ए.ओ हयूम ने किया था। अगर राहुल गांधी यह कहते हैं कि वह बाहर चले गए तो तुम भी बाहर चले जाओगे और यहां पर केवल भाजपा का ही राज रहेगा।

English





