किसानों के मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेक रहा विपक्ष -धनखड़

किसानों के मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेक रहा विपक्ष -धनखड़

किसानों के मुद्दे पर  राजनीतिक रोटियां  सेक रहा विपक्ष -धनखड़

चंडीगढ़, 10 दिसंबर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़  ने आज रोहतक में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे पर विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा है ,कुछ लोगों की संवेदनशील मुद्दों पर राजनीतिक रोटियां सेकने  की आदत हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसानों के मुद्दों को सरकार ने संवेदनशीलता से सुना  है और किसान जत्थेबंदियों के जो भी सुझाव थे उन सभी सुझावों को सरकार ने स्वीकार कर लिया है  । इन कानूनों को लेकर जो भी आशंकाए पैदा की गई थी उन सभी  आशंकाओं का सरकार द्वारा समाधान किया है  और एमएसपी को लेकर भी जो आशंका  पैदा की गई थी उसका भी समाधान सरकार ने किया है
इससे पहले  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने स्थानीय इन्वीटेशन गार्डन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में  कहा कि  कार्यकर्ता ही पार्टी की आत्मा होते हैं। उनके द्वारा ही पार्टी की नीतियां घर-घर पहुंचाई जाती हैं। इसलिए भाजपा के संगठन में ईमानदार व निष्ठावान कार्यकर्ताओ की भरमार है जो पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सबसे लोकप्रिय पार्टी है। जिसे जनता का पूर्ण समर्थन व विश्वास हासिल है। लेकिन विपक्षी दल झूठे माध्यमों का प्रचार कर नित नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्य प्रद्धति, विचारधारा, कार्यकर्ताओं का निर्माण एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के प्रति कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि वे हर घर में दस्तक देकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवायें।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। उसका मूल उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रवाद के प्रति लोगों को जागरूक करना है और समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता हमेशा प्रयासरत रहते हैं। कार्यकर्ताओ का विकास, उनकी कार्यकुशलता, उनकी समर्पण भावना व उनकी योग्यता के अनुसार पार्टी संगठन में जिम्मेदारी दी जाती है और इस सम्बन्ध में मंडल स्तर पर पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में नगर निगम या नगर पालिकाओं के चुनाव नहीं है वहां पर 31 दिसम्बर तक प्रशिक्षण शिविर लगा दिये जायेंगे। जिन क्षेत्रों में चुनाव हैं वहां पर 15 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर पूरे कर दिये जायेंगे।
इस बैठक में प्रदेश भर से आये पार्टी के जिलाध्यक्षों, सभी प्रशिक्षण प्रभारी, विस्तारकों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी कार्यकर्ता तैयार किये जायेंगे जो समय आने पर पार्टी की नीतियों का जन-जन तक प्रचार-प्रसार कर सकें।