चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की नेहरू लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों की जानकारी अब मोबाइल एप से मिल सकेगी

Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University to have information about e-resources available in Nehru Library through mobile app

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की नेहरू लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों की जानकारी अब मोबाइल एप से मिल सकेगी

चंडीगढ़, 18 दिसंबर- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार की नेहरू लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों की जानकारी अब मोबाइल एप से मिल सकेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने एक वेबिनार के दौरान ऑनलाइन माध्यम से सीसीएसएचएयू-ई लाइब्रेरी एप को लांच किया। वेबिनार का मुख्य विषय मोबाइल ई-लाइब्रेरी एप के माध्यम से ई-संसाधनों के उपयोग व जागरूकता प्रदान’ करना था। इसी के साथ ही चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मोबाइल एप्प के माध्यम से लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान करने वाले टॉप कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है।