जन आधार प्राधिकरण नियम, 2020 के प्रारूप का प्रशासनिक अनुमोदन

जन आधार प्राधिकरण नियम, 2020 के प्रारूप का प्रशासनिक अनुमोदन

जन आधार प्राधिकरण नियम, 2020 के प्रारूप का प्रशासनिक अनुमोदन

जयपुर, 19 दिसम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन आधार प्राधिकरण अधिनियम, 2020 काे लागू करने के लिए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम, 2020 के प्रारूप का प्रशासनिक अनुमाेदन कर दिया है।

गहलोत ने इसके लिए आयोजना विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। इन नियमों के माध्यम से जन आधार प्राधिकरण अधिनियम के तहत प्रदेशवासियाें की जन आधार पहचान जारी करने, इसके लिए एनराेलमेन्ट, उपकरणाें के उपयोग आैर सूचनाओं की सुरक्षा आदि की कार्यवाही की जा सकेगी।

गौरतलब है कि वित्त विभाग ने जन आधार प्राधिकरण नियम, 2020 काे लागू करने के लिए कुल 43.67 कराेड़ रूपये के वित्तीय भार का आकलन कर उस पर पूर्व में ही सहमति दे दी है।