सभी नागरिकाें काे निःशुल्क वैक्सीन देने की स्पष्ट घोषणा करे केन्द्रः मुख्यमंत्री

सभी नागरिकाें काे निःशुल्क वैक्सीन देने की स्पष्ट घोषणा करे केन्द्रः मुख्यमंत्री

सभी नागरिकाें काे निःशुल्क वैक्सीन देने की स्पष्ट घोषणा करे केन्द्रः मुख्यमंत्री

जयपुर, 21 दिसम्बर। मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र सरकार काेविड-19 के लिए सभी नागरिकाें काे निःशुल्क वैक्सीन लगाने की स्पष्ट घाेषणा करे। सही समय पर जानकारी देने से आमजन के बीच वैक्सीन की कीमत और उपलब्धता के बारे में भ्रम की स्थिति दूर हाेगी। लोगाें का आत्म-विश्वास बढ़ाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों काे निर्देश दिए कि वे राजस्थान में सभी को काेविड वैक्सीन देने के लिए पुख्ता तैयारियां करें।

गहलोत सोमवार काे मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में काेविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक काे सम्बाेधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि महामारी और उसके गम्भीर आर्थिक प्रभावों के कारण बड़ी संख्या में आबादी वैक्सीन की कीमत चुकाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में, केन्द्र सरकार काे देश के सभी नागरिकाें के लिए वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध करानी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि स्वास्थ्य कामि र्कों आैर अति आवश्यक सेवाआें से जुड़े फ्रन्टलाइन वॉरियर्स काे वैक्सीन के लिए प्राथमिकता देना उचित है। लेकिन अंततः किसी भी अन्य टीकाकरण अभियान की तरह काेविड वैक्सीन भी सभी के लिए (यूनिवर्सल) आैर निःशुल्क (फ्री) मिलनी चाहिए।

अधिकारी टीकाकरण पर फोकस करें, राजस्थान मॉडल बने

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों काे प्रदेश में टीकाकरण के लिए जमीनी स्तर तक बेहतरीन प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्हाेंन े कहा कि काेविड-19 विश्वव्यापी महामारी के संक्रमण काेराेकने के लिए राजस्थान में की गई शुरूआती तैयारी के चलते प्रद ेश मॉडल राज्य बना। अब तक के काेरा ेना प्रबंधन की तर्ज पर ही हमें वैक्सीनेशन पर फोकस कर एेसी तैयारी करनी चाहिए कि वैक्सीन प्रबंधन में भी राजस्थान मॉडल बने।

निचले स्तर तक ‘माइक्राे-प्लानिंग’ की जाए

गहलोत ने कहा कि टीकाकरण के लिए ‘माइक्राे-प्लानिंग’ के साथ असाधारण तैयारी करनी हाेगी। बड़ी आबादी काे टीका लगाने की प्रक्रिया कम समय में पूरी करने के लिए आवश्यक है कि टीकाकरण केन्द्राें की संख्या ज्यादा हाे। इसके लिए भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशाें के अनुरूप वैक्सीन के सुरक्षित भण्डारण तथा अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्राें के साथ-साथ जहां आवश्यकता हाे स्कूल-कॉलेजाें के भवनाें को वैक्सीनेशन केन्द्र बनाने के लिए समय रहते चिन्हित किया जाए। साथ ही, वैक्सीनेशन के कार्य में अनुभवी चिकित्सा विशषज्ञों के साथ विचार-विमर्श कर अभियान की निचले स्तर तक क्रियान्विति की रूपरेखा तैयार करें।

नववर्ष का जश्न परिवार के साथ घराें के अन्दर मनाएं

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि दीपावली के त्यौहार की तरह ही नववर्ष का जश्न भी घरों के अन्दर रहकर अपने परिवार के साथ मनाएं, ताकि काेविड-19 के संक्रमण से बचाव हाे सके। स्वयं की, अपने परिजनाें आैर आमजन के जीवन की रक्षा के लिए यह जरूरी है। उन्हाेंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में दिशा-निर्देश जारी कर राज्यों काे बाजाराें आैर सार्वजनिक स्थलाें पर भीड़ राेकने, यथासंभव धामि र्क-सामाजिक आयोजनों की अनुमति नहीं देने जैसे कड़े कदम उठाने काे कहा है। राजस्थान वह राज्य हाेगा जाे इन निर्देशाें की पालना सुनिश्चित करेगा। गहलोत ने कहा कि नववर्ष के दृष्टिगत आगामी कुछ सप्ताहाें के दौरान पूरे प्रदेश में भीड़ में इकट्ठा हाेने, सामूहिक आयोजनों आैर आतिशबाजी आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा तथा सड़काें आैर अन्य सार्वजनिक जगहाें पर पुलिस की गश्त तथा कार्रवाई अधिक सख्त हाेगी। उन्होंने लाेगाें में संक्रमण से बचाव की जागरूकता के उद्देश्य से स्वायत्त शासन विभाग को ‘काेविड-19 के विरूद्ध जन आंदाेलन’ की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाने के निदेर्श दिए। इस दौरान निःशुल्क मास्क वितरण जारी रहेगा। बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत अब तक 1.36 करोड़ से अधिक मास्क बांटे गए हैं।

बड़े शहराें सहित पूरे राजस्थान में संक्रमिताें की संख्या लगातार घटी

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने बैठक में बताया कि प्रदेश में काेविड-19 के संक्रमण की स्थिति नियंत्रित है तथा जयपुर, जाेधपुर आदि बड़े शहराें सहित पूरे राजस्थान में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार कम हो रही है। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह से विभिन्न अस्पतालों में काेराेना के गम्भीर राेगियाें की संख्या भी घटी है तथा ऑक्सीजन सिलेण्डर की खपत भी लगातार कम हाे रही है। राजस्थान में काेराेना संक्रमितों के ठीक हाेने की दर लगभग 95 प्रतिशत है आैर मृत्यु दर केवल 0.88 प्रतिशत ही है। महाजन ने टीकाकरण की तैयारियों के संब ंध में बताया कि भारत सरकार के निर्देश के अनुसार प्राथमिकता वाले वगाेर्ं की सूचियां तैयार की जा रही है तथा टीकाकरण के लिए जगहों का चयन भी किया जा रहा है। मुख्य सचिव से लेकर ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी के स्तर पर गठित समितियां लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं। वैक्सीनेशन के लिए मानव संसाधन काे प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। बैठक में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी आैर वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने वैक्सीन के वैश्विक परिदृश्य आैर इस पर हो रहे शाेधाें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध करवाने के बाद समुचित दिशा-निर्देशाें के अनुसार टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शमा र्, पुलिस महानिदेषक श्री एम.एल. लाठर, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, सचिव चिकित्सा षिक्षा वैभव गालरिया, सचिव स्वायत्त शासन भवानी सिंह देथा, आयुक्त जनसम्पर्क महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।