हरियाणा सरकार ने आईपीएस और एचपीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

District Level officers posted at Narnaul to work at Mahendergarh on every Tuesday

हरियाणा सरकार ने आईपीएस और एचपीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

चंडीगढ़, 24 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईपीएस और एक एचपीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

         हामिद अख्तर, एसपी, सुरक्षा, सीआईडी, हरियाणा को  अंबाला का एसपी लगाया गया है।

         स्थानांतरित एचपीएस अधिकारी, अंबाला के एसपी राजेश कालिया, जिनके पास एआईजी, वेलफेयर का अतिरिक्त प्रभार भी है, को एसपी, सुरक्षा, सीआईडी, हरियाणा लगाया गया है।