हरियाणा सरकार करेगी सरकारी कालेजों में सेवारत एक्सटैंसन-लैक्चरर्स के कार्य का मूल्यांकन

Haryana Government to evaluate performance of Extension Lecturers working in government colleges

हरियाणा सरकार करेगी सरकारी कालेजों में सेवारत एक्सटैंसन-लैक्चरर्स के कार्य का मूल्यांकन

चंडीगढ़, 4 जनवरी- हरियाणा सरकार ने अब प्रदेश के सरकारी कालेजों में सेवारत एक्सटैंसन-लैक्चरर्स के कार्य का मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों के प्रिंसिपलों से इन एक्सटैंसन-लैक्चरर्स द्वारा पढ़ाई जाने वाली कक्षाओं के परीक्षा-परिणामों की जानकारी एक पखवाड़े के अंदर मांगी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कालेज में सेवारत एक्सटैंसन-लैक्चरर्स द्वारा पढ़ाई गई कक्षाओं के संबंधित विषय का परीक्षा-परिणाम एक पखवाड़ा में भिजवाएं ताकि उनके कार्य का मूल्यांकन किया जा सके। एक्सटैंसन-लैक्चरर्स द्वारा कालेज में सेवाकाल के आरंभ से लेकर वर्तमान समय तक आए परीक्षा-परिणाम की संपूर्ण जानकारी विभाग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में भेजनी होगी, जोकि प्रिंसिपल द्वारा हस्ताक्षरित होनी चाहिए।