चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रदेश के अनुसूचित जाति को आत्मनिर्भर बनाने उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया
चंडीगढ़, 19 जनवरी- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में प्रदेश के अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस.एस दहिया ने शिविर में भागीदारी करने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पुरूष व महिलाएं भैंस पालन व्यवसाय अपनाकर दूध बेचकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। साथ ही, दूध से बनने वाले उत्पादों का तकनीकी ज्ञान लेकर लघु व्यवसाय शुरू कर मुनाफे में बढ़ोतरी कर सकते हैं। केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सज्जन सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि संस्थान में किए जा रहे अनुसंधान कार्यों पर प्रकाश डाला। शिविर में 30 उम्मीदवारों ने प्रशिक्षण हासिल किया।

English






