राणा सोढी ने मोहाली के सिविल अस्पताल में कोविड की दवा का पहला टीका लगवाया

Punjab Sports and Youth Affairs Minister Rana Gurmit Singh Sodhi

चंडीगढ़, 5 मार्च:

पंजाब के खेल और युवक सेवाओं बारे मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने आज सिविल अस्पताल फेज़-6, एस.ए.एस.नगर में कोविड की दवा का पहला टीका लगवाया।
कोविड रोकथाम ख़ुराक लेने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपनी बारी आने पर टीका ज़रूर लगवाएं ताकि इस भयानक बीमारी के फिर से उभार के बीच ख़ुद को और अपने परिवार को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी भी और ज्यादा चौकसी बरतने और सचेत रहने की ज़रूरत है। हमें घर से निकलते हर समय मास्क पहनकर रखना चाहिए।
राणा सोढी ने सिविल अस्पताल में बने सैल्फ़ी प्वाइंट पर फ़ोटो भी खिंचवाई।