मनोहर लाल ने हिसार डीआरडीओ द्वारा 500 बेड का अस्पताल स्थापित करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए

Manohar Lal gives necessary directions for setting up a 500-bed hospital by the DRDO in Hisar

मनोहर लाल ने हिसार डीआरडीओ द्वारा 500 बेड का अस्पताल स्थापित करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए

चंडीगढ़, 26 अप्रैल – कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने की दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को हिसार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में डीआरडीओ द्वारा 500 बेड का अस्पताल स्थापित करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उनके साथ हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यमंत्री अनूप धानक, राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, विधायक डॉ. कमल गुप्ता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इन सभी के साथ कोरोना को लेकर वर्तमान स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, इंजीनियर इन चीफ निहाल सिंह, हिसार मण्डलायुक्त चन्द्रशेखर तथा उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी सहित आला अधिकारियों के साथ ओपी जिन्दल मॉडर्न स्कूल के परिसर में 500 बेड का अस्पताल स्थापित किए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को जल्द स्थापित करने की दिशा में आगामी कार्यवाही शुरू की जाए।

पानीपत में भी 500 बेड का ऐसा ही एक अस्पताल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफायनरी के परिसर में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में हिसार से 9 मीट्रिक टन लिक्विफाइड ऑक्सीजन मिल रही है, जिससे हिसार के अलावा सिरसा, अग्रोहा इत्यादि स्थानों पर आपूर्ति की जा रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड के समय में सभी सावधानियों का पालन करें, जो भी दिशा-निर्देश या सूचनाएं उन्हें मिलती हैं , उनका पालन अवश्य करें। सावधानियों के साथ-साथ अपनी दिनचर्या व खान-पान को लेकर भी विशेष ध्यान रखें। यदि किसी व्यक्ति को लक्ष्ण महसूस होते हैं तो वे अपने स्तर पर दवा लेने के बजाय विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेकर अपना उपचार करवाएं। गत रात्रि एक निजी अस्पताल में पांच मरीजों की दु:खद मृत्यु पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में मेडिकल बोर्ड जांच कर रहा है, जो यह पता लगाएगा कि घटना के वास्तविक कारण क्या हैं। इसके अतिरिक्त छानबीन के लिए मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं ताकि ऐसी घटनाएं न हों।