मुख्यमंत्री चौहान ने हरसिंगार का पौधा रोपा
भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 23, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास में हरसिंगार का पौधा रोपा। हरसिंगार का पौधा बहुत ही उत्तम औषधि है। हरसिंगार (पारिजात) पाचन तंत्र, पेट के कीड़े की बीमारी, बुखार, लीवर विकार सहित अन्य कई रोगों के उपचार में उपयोगी होता है। इसके पत्ते को उबाल कर बनाया गया काढ़ा पीने से बरसों पुराना घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है।

English






