पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को राज्य के लोगों को महान संत, दार्शनिक और समाज सुधारक श्री गुरु रविदास जी के 643वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर की मुबारकबाद दी।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों को भक्ति लहर के महान प्रचारक की प्यार, दया, आपसी सहनशीलता, विश्व व्यापक भाईचारे और मानवता की एकता की शिक्षाओं पर अमल करने का न्योता दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू रविदास जी ने समानता वाले समाज का सृजन करने के लिए जीवन की संतुष्टि और काम के सम्मान की पहचान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति रहित और वर्गहीन समाज के निर्माण के लिए गुरू जी की विचारधारा आज भी हम सभी को प्रेरित करती है। उन्होंने सभी को गुरू रविदास जी के प्रकाश पर्व को एकता और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाने का न्योता दिया।

English





