राज्य के तकनीकी शिक्षा संस्थानों और आई.टी.आई की परीक्षाएं पहले से निर्धारित शड्यूल के अनुसार ही होंगी

The National Talent Research Examination
चंडीगढ़, 15 मार्च:
पंजाब के तकनीकी शिक्षा संस्थानों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं की परीक्षाएं पहले से निर्धारित शड्यूल के अनुसार ही होंगी। जि़क्रयोग्य है कि कल कोरोनावायरस के एहतियात के तौर पर जारी किये गए आदेशों के अंतर्गत 31 मार्च तक राज्य के सभी तकनीकी शिक्षा संस्थान बंद करने का फ़ैसला किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन किये गये हैं।
पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये बताया कि आज तकनीकी शिक्षा विभाग ने पुराने आदेशों में संशोधन करते हुये स्पष्ट किया है कि जिन यूनिवर्सिटियों /इंजीनियरिंग कॉलेजों /बहु तकनीकी कॉलेजों /औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में परीक्षाएं चल रही हैं, वह पहले की तरह निर्धारित शड्यूल के अनुसार ही होंगी।
तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आई.के. गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी, जालंधर, महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी, बठिंडा, पंजाब राज्य के समूह सरकारी /ग़ैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, पंजाब राज्य के समूह सरकारी /ग़ैर सरकारी बहु -तकनीकी कॉलेजों और समूह सरकारी /ग़ैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को जारी किये पत्र में लिखा गया है कि पहले से निर्धारित शड्यूल के अनुसार परीक्षाओं को पूरा करने और इन परीक्षाओं से सम्बन्धित स्टाफ को संस्था में उपस्थित होने के लिए अपने स्तर पर दिशा निर्देश जारी करना यकीनी बनाया जाये। परीक्षाओं के लिए सम्बन्धित टीचिंग /नॉन टीचिंग स्टाफ परीक्षा की ड्यूटी में उपस्थित रहेगा।