राज्य में अब तक कोविड -19 (कोरोना वायरस) का सिफऱ् एक पुष्टि किया मामला सामने आया है। उक्त व्यक्ति ने इटली की यात्रा की थी जिसकी अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच की गई जिसके उपरांत उसको जी.एम.सी. अमृतसर में दाखि़ल करवाया गया जिसकी हालत अब स्थिर है। इस व्यक्ति के पारिवारिक सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और उनकी हालत भी स्थिर है।
भारत सरकार रोज़ाना विभिन्न देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों की सूचियां राज्य के साथ सांझा कर रही है। इन यात्रियों की दिल्ली या अन्य हवाई अड्डों में एंट्री पोर्ट पर जांच की जा रही हे। एहतियात के तौर पर हरेक यात्री की निगरानी को यकीनी बनाने के लिए राज्य सरकार इन यात्रियों के वापस लौटने के दिन से लेकर 14 दिनों की निगरानी वाले संवेदनशील समय तक हरेक यात्री की सेहत पर निगरानी रख रही है और रोज़ाना इनके साथ संपर्क में है।
अब तक की स्क्रीनिंग और प्रबंधन स्थिति 15 -3-2020:-
जिन यात्रियों की सूची प्राप्त हुई 6886
जिन व्यक्तियों के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपर्क किया गया 6283
14 दिनों की निगरानी वाला संवेदनशील समय पूरा करने वाले मरीज़ों की गिनती 3950
जांच किये गए नमूनों की गिनती 100
अब तक पोज़ेटिव पाये गए मरीज़ों की गिनती 1
नैगेटिव पाये गए मरीज़ों की गिनती 95
रिपोर्ट का इन्तज़ार है 4
निगरानी अधीन मरीज़ों की गिनती 2333
अस्पताल में निगरानी के अधीन 08
घर में निगरानी अधीन 2325
चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से आने वाले यात्रियों को अलग रखने के लिए अमृतसर और एस.ए.एस. नगर में 500 बैंडों के सामथ्र्य वाली 2 फैस्लिटियां स्थापित की गई हैं।
3 यात्रियों (2 अमृतसर से और 1फ्रांस से) को सरकार की निगरानी के अधीन अमृतसर में अलग रखा गया है जिनकी हालत स्थिर है।
कोविड -19 से सम्बन्धित प्रबंधों के लिए राज्य के साथ सहयोग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आई.एम.ए. (इंडियन मैडीकल एसोसिएशन) को बोर्ड में लिया है।

English






