सफ़ाई कर्मचारी आयोग, पंजाब के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि द्वारा सफ़ाई कर्मचारियों को कोरोनावायरस के संभावी ख़तरे से बचाने के लिए सुरक्षा किटें प्रदान करने हेतू मुख्य सचिव पंजाब को माँग पत्र भेंट

चंडीगढ़, 19 मार्च:
सफ़ाई कर्मचारी आयोग, पंजाब के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि द्वारा आज यहाँ पंजाब राज्य के मुख्य सचिव श्री करन अवतार सिंह को एक माँग पत्र भेंट करके माँग की गई कि पंजाब राज्य के सरकारी और अर्ध सरकारी अदारों में सफ़ाई कर्मचारियों/सीवरमैनों को कोरोनावायरस के संभावी ख़तरे से बचाने के लिए सुरक्षा किटें प्रदान की जाएँ।
अपने माँग पत्र में उन्होंने कहा कि सफ़ाई कर्मचारी /सीवरमैन कार्यालयों में से गन्दगी /गीले और सूखे कूड़े को साफ़ करने का काम करते हैं। इनको कोरोनावायरस की चपेट में जल्द आ जाने की संभावना बनी रहती है। सफ़ाई कर्मचारियों /सीवरमैनों के पास न दस्ताने होते हैं, न मास्क होते हैं, न कोरोनावायरस से बचने के लिए कोई जूते/जुराबें होती हैं और न ही इनको हाथों की सफ़ाई के लिए सैनेटाईजऱ दिया जाता है। इसलिए पंजाब सरकार के सरकारी और अर्ध सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले सफ़ाई कर्मचारियों /सीवरमैनों को सरकारी किटें मुहैया करवाई जाएँ जिनमें दस्ताने, मास्क, जुराबें /जूते, सैनेटाईजऱ और अन्य ज़रूरी वस्तुएँ शामिल हैं।