खेलमंत्री संदीप सिंह ने गांव भेरिया में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का किया दौरा, पिहोवा के सरकारी अस्पताल की नई बिल्डिंग का कार्य जल्द होगा पूरा, खेलमंत्री ने करीब 23 जरुरतमंद परिवारों को दिए आर्थिक सहायता के चैक
पिहोवा 12 मई,2021 हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों में किसी भी तरह की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। सरकार द्वारा प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए है कि महामारी से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर लोगों की सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं।
खेलमंत्री संदीप सिंह डेरा उदासीन ब्रह्म अखाड़ा लोक भलाई ट्रस्ट मांडी साहिब के मुखी संत बाबा गुरविंदर सिंह एवं सरकार के सहयोग से गांव भेरियां में बनाए गए कोविड सेंटर का दौरा करने पश्चात बातचीत कर रहे थे। इससे पहले खेलमंत्री संदीप सिंह ने गांव भेरियां में बनाए गए कोविड सेंटर का दौरा किया और वहां पर उपलब्ध सभी सुविधाओं को देखा। खेलमंत्री ने कहा कि भेरियां के निकट सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में 35 बेड का कोविड आइसोलेशन केंद्र स्थापित किया गया है। संत बाबा गुरविंदर सिंह के सहयोग से यहां उन मरीजों को आइसोलेट करने के लिए बेड व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिनके पास घर में आइसोलेशन के लिए जगह नहीं है। इसके अलावा यहां प्रवासी मजदूर जो कोरोना प्रभावित है, उन्हें भी जगह और प्राथमिक ईलाज मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कोविड मरीजों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए, जिनमें डा. विक्रम ठाकुर, डा. अवनीत वड़ैच और लवप्रीत सिंह खैहरा को लोगों की मदद के लिए टीम में शामिल किया है। मरीज इन नंबर पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते है।
इसके पश्चात खेलमंत्री ने सरकारी अस्पताल की नई बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस बिल्डिंग का एक फ्लोर बनकर तैयार हो जाएगा और इसमें मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा। खेलमंत्री ने कहा कि 3 मई को उन्होंने इस बिल्डिंग का दौरा करके काम में तेजी लाने के निर्देश निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद तेज गति से यहां का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। जबकि यह कार्य अगस्त तक पूरा होना था। लेकिन अब उम्मीद है कि 20 दिन के अंदर इसे पूरा कर लिया जाएगा। जल्द ही यहां ऑक्सीजन का 30 मीट्रिक टन का प्लांट स्थापित करके मरीजों का 60 से 70 बेड की व्यवस्था करके ईलाज शुरू कर दिया जाएगा।
खेलमंत्री ने कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रहे लगभग 23 परिवारों में आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। गांव टीकरी और गांव खेड़ी शीशगरां में जरुरतमंद परिवारों को चेक देते हुए खेलमंत्री ने कहा कि ऐसे समय में जब लोगों के काम धंधे बंद है। उन्हें मदद की बहुत जरूरत है। इसलिए करीब 23 जरूरतमंद परिवारों में आर्थिक सहायता राशि के चेक पहुंचाए गए है। लोगों की मदद का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उनकी पूरी टीम फील्ड में उतर कर लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं, बल्कि इससे सावधान रहकर बचाव करने की जरूरत है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस मास्क पहनना, दूरी बनाकर रखना और लॉकडाउन का पालन करना आदि से इस महामारी को हराया जा सकता है।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह, करण गिल, रतन सिंह, साहब सिंह बाजवा, लवप्रीत सिंह खेहरा, डा. अवनीत वड़ैच व गौरव आहूजा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

English






