जिला जनसंपर्क कार्यालय, पठानकोट ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के टीकाकरण के लिए डीएसी मलिकपुर में लगाया विशेष शिविर

—स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाया और लगाई गई कोविड वैक्सीन
—- पत्रकार समुदाय ने इस प्रयास के लिए पंजाब सरकार का किया धन्यवाद
पठानकोट: 13 मई, 2021: – () पिछले दिनों पंजाब सरकार ने राज्य भर में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिया है। जिसके चलते आज माननीय डिप्टी कमिश्नर पठानकोट श्री संयम अग्रवाल जी के दिशानिर्देशों के अधीन जिला जनसंपर्क अधिकारी पठानकोट द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को करोना से बचाव हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स मलिकपुर पठानकोट में किया गया ।
श्री राम लुभाया जिला जनसंपर्क अधिकारी पठानकोट ने जानकारी देते हुए कहा कि आज लगाए गए कैंप के दौरान पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को करोना से बचाव हेतु टीका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस कैंप के दौरान पत्रकारों के कोरोना परीक्षण भी किए गए। जिला पठानकोट के पत्रकार समुदाय ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की और करोना वैक्सीन लगाने के लिए पत्रकारों को जो फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया गया है उसके लिए व पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हैं।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पत्रकार जहां समाज में चौथा स्तंभ माने जाते हैं और जिला पठानकोट के पत्रकारों ने करोना कॉल के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया हैं। उन्होंने पूरे पत्रकार समुदाय से अपील करते हुए कहा कि जो पत्रकार फ्रंट लाइन पर अपनी सेवाएं देते हैं, उन्हें निर्देशों का पालन करना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और कवरेज के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि करोना की बीमारी से बचाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करें व हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम पंजाब सरकार के मिशन फतेह को कामयाब करने और पंजाब को क्रोना मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें।