जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने अस्पताल में किया सेवा रसोई भाजपा के तहत खाना देने की व्यवस्था का शुभारंभ:

कैथल, 14 मई,2021 बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जन ने बीजेपी रसोई के तहत खाना देने की व्यवस्था का शुभारंभ नागरिक अस्पताल में जाकर किया। उन्होने इस मौके पर कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा द्वारा मानवता की सेवा के लिए खाना इत्यादि मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है ताकि कोई भी जरूरतमंद इस समय भूखा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खाना हेतू व्हाट्सएप नम्बर 9416121239 तथा मोबाईल नम्बर 9416408244 पर सम्पर्क कर सकता है। सेवा रसोई भाजपा के माध्यम से अस्पताल में दाखिल मरीजों के परिजनों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हैल्प डैस्क के माध्यम से भी जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। सेवा रसोई भाजपा के जरीये दोपहर व रात के भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। बार-बार हाथ धोते रहें। दो गज की सामाजिक दूरी बनाएं रखें। खांसी, बुखार, सांस लेने मेंं परेशानी या कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने डाक्टर से परामर्श करें या स्वास्थ्य केंद्र पर पंहुचकर अपना टेस्ट करवाएं। इस मौके पर सेवा रसोई के जिला संयोजन रविभूषण गर्ग भी मौजूद रहे।